एपीएचसी में दुर्व्यवस्था का आलम

एपीएचसी में दुर्व्यवस्था का आलममरीजों को बेड की जगह फर्श पर ही रात काटने की विवशता फोटो – 4कैप्सन – एपीएचसी का दृश्यप्रतिनिधि, कुनौली सभी मरीजों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो, इसे लेकर आवश्यकता अनुरूप जगह-जगह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था की गयी है. इससे मरीजों को आसानी के साथ चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:42 PM

एपीएचसी में दुर्व्यवस्था का आलममरीजों को बेड की जगह फर्श पर ही रात काटने की विवशता फोटो – 4कैप्सन – एपीएचसी का दृश्यप्रतिनिधि, कुनौली सभी मरीजों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो, इसे लेकर आवश्यकता अनुरूप जगह-जगह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था की गयी है. इससे मरीजों को आसानी के साथ चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध होगी. पर, सीमावर्ती क्षेत्र कुनौली स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदतर है. एपीएचसी के निर्माण काल के दौरान स्थानीय लोगों में आस जगी थी कि अब मरीजों का उपचार आसानी के साथ हो जायेगा. पर, किसी ने सोचा न था कि लाखों की लागत से बनाये गये एपीएचसी के भवन को सुविधा विहीन रखा जायेगा. आलम यह है कि स्थानीय मरीजों के इलाज को लेकर या तो नेपाल के अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है. या फिर 32 किलोमीटर दूरी नाप कर निर्मली स्थित पीएचसी में उपचार कराने की विवशता बनी हुई है. लोगों ने बताया कि सरकारी अस्पताल के अभाव के कारण कई मरीज की जान यात्रा के दौरान ही हो जाता है. या फिर अस्पताल पहुंचते उनकी स्थिति चिंता जनक हो जाती है. स्थिति यह है कि सरकार द्वारा आयोजित परिवार नियोजन का कार्य इस एपीएचसी के खुले कमरे में ही कराया जाता है. साथ ही दूर दराज क्षेत्र से आयी महिलाओं को फर्श पर ही रात काटने की विवशता होती है. आलम यह है कि इस अस्पताल को न ही चहारदीवारी से घेरा गया है. साथ ही शौचालय की व्यवस्था का भी अभाव है. इस बाबत पूछने पर एपीएचसी प्रभारी डाॅ एस पी अकेला ने बताया कि विभाग द्वारा उपलब्ध संसाधन के अनुरूप कार्य कराया जा रहा है. इस स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को हो रही परेशानी के मद्देनजर विभाग को सूचना भेज दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version