हथियार के बल पर कृषि कर्मी से लूट-पाट

हथियार के बल पर कृषि कर्मी से लूट-पाट »f`´fMXfg´f, ¸fû¶ffBX»f,Àfû³fZ IYf ¨fZ³f Àf¸fZ°f ³f¦fQe »fcMXfप्रतिनिधि, सुपौल एसएच 76 पर पथरा-निर्मली के बीच आर के कंस्ट्रक्शन प्लांट के समीप बाइक सवार अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर कृषि विभाग के कर्मी के साथ लूटपाट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.जिला कृषि कार्यालय में कृषि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:45 PM

हथियार के बल पर कृषि कर्मी से लूट-पाट »f`´fMXfg´f, ¸fû¶ffBX»f,Àfû³fZ IYf ¨fZ³f Àf¸fZ°f ³f¦fQe »fcMXfप्रतिनिधि, सुपौल एसएच 76 पर पथरा-निर्मली के बीच आर के कंस्ट्रक्शन प्लांट के समीप बाइक सवार अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर कृषि विभाग के कर्मी के साथ लूटपाट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.जिला कृषि कार्यालय में कृषि समन्वयक के पद पर कार्यरत प्रवीण कुमार ने इस बाबत थाना में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि सुबह के करीब 09:30 बजे पूर्व कार्य स्थल से जिला कृषि कार्यालय सुपौल जा रहा था. उसी दौरान पथरा कंक्रीट मिक्सर प्लांट के पास पहले से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने हथियार दिखा कर मेरे पास बैग जिसमें एचपी का लैपटॉप के अलावा 10 हजार पांच सौ सत्तर रुपये नगद समेत अन्य सामान छीन लिया.इस बाबत पूछे जाने थानाध्यक्ष मो नजीमुद्दीन ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version