मंत्री ने सुनी लोगों की समस्या, दिया आश्वाासन
मंत्री ने सुनी लोगों की समस्या, दिया आश्वाासन वीरपुर. बिहार सरकार में एक बार फिर ऊर्जा मंत्री बनने के बाद विजेंद्र प्रसाद यादव रविवार को पहली बार वीरपुर पहुंचे.वीरपुर के कोसी निरीक्षण भवन में मंत्री श्री यादव ने महा गंठबंधन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनने के बाद निदान […]
मंत्री ने सुनी लोगों की समस्या, दिया आश्वाासन वीरपुर. बिहार सरकार में एक बार फिर ऊर्जा मंत्री बनने के बाद विजेंद्र प्रसाद यादव रविवार को पहली बार वीरपुर पहुंचे.वीरपुर के कोसी निरीक्षण भवन में मंत्री श्री यादव ने महा गंठबंधन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनने के बाद निदान का आश्वासन दिया. मौके पर उपस्थित संस्कृत निर्मली मेहता टोला, कोशिकापुर पासवान टोला, माल कुशहर महादलित टोला के ग्रामीणों ने उर्जा मंत्री से आज भी लालटेन युग में जीने की बात कहते हुए गांव में विद्युतीकरण की मांग की. मंत्री श्री यादव ने शीघ्र ही उनकी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया. मौके पर मंत्री श्री यादव ने पत्रकारों को बताया कि लक्ष्य के अनुरूप पूरे राज्य में 2016 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.