वक्रिेताओं को दिया जा घटिया खाद्यान्न

विक्रेताओं को दिया जा घटिया खाद्यान्नफेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने की जिला स्तरीय बैठकफोटो – 13कैप्सन – उपस्थित सदस्यप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज धर्मशाला परिसर में शनिवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई. जिलाध्यक्ष सिया लाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गत बैठक की संपुष्टि की गयी. साथ ही प्रस्ताव पारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 8:04 PM

विक्रेताओं को दिया जा घटिया खाद्यान्नफेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने की जिला स्तरीय बैठकफोटो – 13कैप्सन – उपस्थित सदस्यप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज धर्मशाला परिसर में शनिवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई. जिलाध्यक्ष सिया लाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गत बैठक की संपुष्टि की गयी. साथ ही प्रस्ताव पारित किया गया कि एमडीएम योजना के तहत विद्यालयों में अच्छे किस्म के चावल की आपूर्ति हो रही है, जबकि जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को घटिया खाद्यान्न की आपूर्ति हो रही है. इस मसले पर सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी को समस्या से अवगत कराने का निर्णय लिया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्मार के बाद भी सही माप तौल के साथ आपूर्ति नहीं कराया गया तो कड़ा रूख अपनाया जायेगा. साथ ही परिवहन अभिकर्ता द्वारा बिना माप तौल के खाद्यान्न नहीं लेने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्रशासनिक स्तर से मिले मौखिक आदेश बिक्रेता अपने क्षेत्र से लाभुकों के नाम छांटने का अनुपालन नहीं करने साथ ही लिखित आदेश पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया. बताया कि 10 जनवरी को शहरी क्षेत्र का बैठक आयोजन होने की बात कही. साथ ही उक्त बैठक में अनुमंडल स्तरीय सचिव व अध्यक्ष के चुनाव कराने का फैसला लिया. बैठक में विनोद शंकर कर्ण, गुंदेश्वरी मेहता, महावीर प्रसाद यादव, कुसुम लाल यादव, मो रफीक आलम, राम देव दास, मो हफीजुर रहमान, लाल बहादुर शर्मा, जय कृष्ण यादव, लीलानंद सिंह सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version