दिशा सूचक बोर्ड यात्रियों को कर रहा है दग्भ्रिमित

दिशा सूचक बोर्ड यात्रियों को कर रहा है दिग्भ्रमित फोटो-14,कैप्सन- लगा दिशा सूचक बोर्डप्रतिनिधि, सुपौलपथ निर्माण विभाग द्वारा लोहिया नगर चौक पर लगाये गये दिशा सूचक बोर्ड यात्रियों को दिग्भ्रमित कर रहा है. बोर्ड पर दर्शाये गये दिशा सूचक चिह्न के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों के चालक सहरसा जाने की बजाय गजना चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:34 PM

दिशा सूचक बोर्ड यात्रियों को कर रहा है दिग्भ्रमित फोटो-14,कैप्सन- लगा दिशा सूचक बोर्डप्रतिनिधि, सुपौलपथ निर्माण विभाग द्वारा लोहिया नगर चौक पर लगाये गये दिशा सूचक बोर्ड यात्रियों को दिग्भ्रमित कर रहा है. बोर्ड पर दर्शाये गये दिशा सूचक चिह्न के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों के चालक सहरसा जाने की बजाय गजना चौक का रास्ता पकड़ लेते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बड़े वाहनों के चालक को होता है,जिन्हें गजना चौक की ओर जाने वाली वन वे में फंस जाने के बाद वापस निकलने में परेशानी झेलनी पड़ती है. बड़े वाहनों का इस स्थान पर फसने के कारण यहां ट्रैफिक की समस्या आम बात हो गयी है. शहर के सबसे ज्यादा व्यस्ततम जगहों में शुमार लोहिया नगर चौक पर इस दिशा सूचक बोर्ड से आम लोगों के साथ ही दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. बावजूद विभाग द्वारा इस दिशा में अब तक कोई खास पहल नहीं की गयी है. गौरतलब है कि एनएच 57 के निर्माण के बाद सहरसा से पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर आदि जगहों पर जाने वाले लोग इसी मार्ग का उपयोग करते हैं.वहीं कई अन्य वाहन भी इसी रास्ते से सहरसा के लिए रवाना होती है.लोहिया नगर चौक पर पहुंचते ही बोर्ड में दर्शाये गये दिशा सूचक शब्द पढ़ कर चालक दिग्भ्रमित हो जाते हैं और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version