लोक सभा में सांसद ने उठाया सवाल

सुपौल : इनफ्लूएंजा, एंसेफेलाइटिस, क्षय व खसरा रोग के कोसी क्षेत्र में बढ़ रहे मामले को लेकर स्थानीय सांसद रंजीत रंजन ने लोक सभा में सवाल उठाया है. लोक सभा के शीतकालीन सत्र में उठाये गये सवाल में सांसद ने कहा है कि सरकार द्वारा उक्त रोगों से प्रभावित जिलों को चिंह्नित किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:34 PM

सुपौल : इनफ्लूएंजा, एंसेफेलाइटिस, क्षय व खसरा रोग के कोसी क्षेत्र में बढ़ रहे मामले को लेकर स्थानीय सांसद रंजीत रंजन ने लोक सभा में सवाल उठाया है. लोक सभा के शीतकालीन सत्र में उठाये गये सवाल में सांसद ने कहा है कि सरकार द्वारा उक्त रोगों से प्रभावित जिलों को चिंह्नित किया गया है.

जिसमें उच्च प्राथमिकता के आधार पर 14 जिले है. श्री मती रंजन द्वारा उठाये गये सवाल में कहा है कि सरकार द्वारा चिह्नित जिलों में पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा व मधुबनी को छोड़ दिया गया है.

सांसद ने कहा है कि जिस जिले इन रोगों का प्रकोप है. जो सरकार द्वारा चयनित नहीं है. उन जिलों को लेने के लिए सरकार द्वारा काई प्लानिंग की गयी है. साथ ही उन्होंने मीशन इंद्र धनुष कार्यक्रम के तहत कोसी व सीमांचल के कुपोषण से प्रभावित बच्चे के लिए सरकार की प्लानिंग की बाबत पूछा है.

Next Article

Exit mobile version