स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन फोटो-08,09कैप्सन- स्वागत गान करती छात्राएं व ब्रज गीत व नृत्य प्रस्तुत करती छात्रा. प्रतिनिधि सुपौलआरएसएम पब्लिक स्कूल के 21 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विद्यालय परिसर में विद्यालय के छात्र व छात्राओं द्वारा शनिवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मंत्री के अभिभाषण के पश्चात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:34 PM

स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन फोटो-08,09कैप्सन- स्वागत गान करती छात्राएं व ब्रज गीत व नृत्य प्रस्तुत करती छात्रा. प्रतिनिधि सुपौलआरएसएम पब्लिक स्कूल के 21 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विद्यालय परिसर में विद्यालय के छात्र व छात्राओं द्वारा शनिवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मंत्री के अभिभाषण के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़ कर प्रस्तुति दी.जिस पर देर संध्या तक श्रोता झूमते रहे.कार्यक्रम की शुरुआत शिखा व उसके साथियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ. जबकि स्वागत गान आयुषी आर्या व उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया. उसके बाद मालविका व उसके साथियों ने ब्रज गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. एकांकी -आकूजी की प्रस्तुति अमन व उसके साथियों ने किया. वंदना व उसके साथियों द्वारा लोक गीत एवं नृत्य घोर सांवरा बदरा के……आदित्य प्रकाश व उसके साथियों द्वारा नृत्य व गीत हे गणराया की प्रस्तुति की गयी. जया सिंह व साथी द्वारा राजस्थानी गीत एवं नृत्य ओ लडली लुंबा झुंबा रे…..की प्रस्तुति की गयी. जबकि आदर्श व उनके साथियों एकांकी …मॉडर्न महाभारत.श्रुति एवं उनके साथियों ने मराठी नृत्य पिंगा द पोरी. केशव व साथी द्वारा नृत्य व गीत वंदेमातरम् , अदिती व उनके साथियों ने एकांकी आजादी का मुकदमा, आस्था व उनके साथी द्वारा नृत्य व गीत प्रेम रतन धन पायो, धारिनी व उनके साथी द्वारा डांडिया एवं समीक्षा व उसके साथियों द्वारा होली- लाली चुनरी पे रंगवा लहर मारे प्रस्तुत किये गये. बच्चों की प्रस्तुति उप उपस्थित मंत्री, अभिभावक व उपस्थित बुद्धिजीवियों ने जम कर प्रशंसा की. मौके पर विधान पार्षद हारुण रशीद, कोसी प्रमंडल आयुक्त सुश्री टी एन विंदेश्वरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version