भूमि विवाद में चले तीर, तीन जख्मी

भूमि विवाद में चले तीर, तीन जख्मी जदिया. थाना क्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक में रविवार भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गये. इनमें से एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है. धौली यादव एवं जोगन यादव के बीच एक बीघा 19 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:34 PM

भूमि विवाद में चले तीर, तीन जख्मी जदिया. थाना क्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक में रविवार भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गये. इनमें से एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है. धौली यादव एवं जोगन यादव के बीच एक बीघा 19 कट्ठा 09 धूर जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है. इसकी मापी अंचल कार्यालय द्वारा 15 दिसंबर को होनी थी, लेकिन मापी से पूर्व ही दोनों पक्षों के बीच जमीन जोतने को लेकर मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जम कर तीर बरसाये गये. इसमें एक पक्ष के जोगन यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जदिया पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी जोगन यादव को रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं धौली यादव के पक्ष से बुचन यादव एवं जयप्रकाश यादव भी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज में किया गया. थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया की पूर्व में दोनों पक्षों के बीच जारी तनाव के बाबत धारा 107 की कार्रवाई की गयी थी. मारपीट को लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version