10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर-उधर वाहन पार्क किये तो खैर नहीं

इधर-उधर वाहन पार्क किये तो खैर नहींसिमराही. राघोपुर प्रखंड के सिमराही बाजार के एनएच 57 व एनएच 106 पर अगर आप कोई बड़े वाहन की पार्किंग कर मार्केटिंग करते हैं, तो खैर नहीं. राघोपुर में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी डाॅ अखिलेश कुमार ने बाजार के दुकानदारों के साथ बैठक कर उक्त स्थलों पर पार्किंग नहीं किये […]

इधर-उधर वाहन पार्क किये तो खैर नहींसिमराही. राघोपुर प्रखंड के सिमराही बाजार के एनएच 57 व एनएच 106 पर अगर आप कोई बड़े वाहन की पार्किंग कर मार्केटिंग करते हैं, तो खैर नहीं. राघोपुर में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी डाॅ अखिलेश कुमार ने बाजार के दुकानदारों के साथ बैठक कर उक्त स्थलों पर पार्किंग नहीं किये जाने का निर्देश दिया है. डीएसपी ने कहा है पार्किंग अवस्था में वाहन पाये गये, तो वाहन मालिक के साथ उन दुकानदारों पर भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बाजार में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह कदम उठाया गया है. डीएसपी ने कहा कि बाजार स्थित फोर लेन व एनएच 106 के किनारे वाहनों की पार्किंग कर लोग इधर-उधर घूमते रहते हैं. इसके कारण फोर लेन के आस-पास जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जाम की समस्या से निजात के लिए उन्होंने आम लोगों से सहयोग की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें