मवेशी व्यवसायियों से 22 हजार की लूट

मवेशी व्यवसायियों से 22 हजार की लूट बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को दिया अंजामअपराधियों ने मैजिक को ओवरटेक रोका लूट का शिकार बने मधेपुरा व्यवसायी मवेशियों को लेकर आ रहे थे सुपौल हाटप्रतिनिधि, सुपौलएसएच 66 सुपौल-सिंहेश्वर पथ पर करिहो के समीप सोमवार को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मवेशी व्यवसायियों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 7:12 PM

मवेशी व्यवसायियों से 22 हजार की लूट बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को दिया अंजामअपराधियों ने मैजिक को ओवरटेक रोका लूट का शिकार बने मधेपुरा व्यवसायी मवेशियों को लेकर आ रहे थे सुपौल हाटप्रतिनिधि, सुपौलएसएच 66 सुपौल-सिंहेश्वर पथ पर करिहो के समीप सोमवार को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मवेशी व्यवसायियों से लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने मवेशी लेकर सुपौल हाट आ रहे चार व्यवसायियों से करीब 22 हजार रुपये लूट लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी डाॅ कुमार एकले, एसडीपीओ वीणा कुमारी एवं सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. व्यवसायियों द्वारा बताये गये दिशा में दूर तक अपराधियों का पीछा भी किया गया, लेकिन अपराधी लूट की घटना को अंजाम दे कर भागने में सफल रहे. पशु व्यवसायी मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगबनी गांव निवासी अली हसन, केशो मेहता, मो मजीद एवं राम बहादुर ठाकुर पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव से मैजिक वाहन पर मवेशी लेकर सुपौल हाट आ रहे थे. करिहो गांव स्थित नहर के वीसी के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने चालक की दिशा से ओवरटेक कर मैजिक को रुकवा लिया. इसके बाद हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने अली हसन के पास से 17 हजार, केशो मेहता से तीन हजार एवं दो अन्य लोगों से क्रमश: 1500 एवं 500 रुपये लूट कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सुपौल, मधेपुरा एवं सहरसा जिले की पुलिस जुटी हुई है. शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version