दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का समापन
दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का समापन फोटो-18,19,20,21,कैप्सन- समूह लोकनृत्य प्रस्तुत करतीं युवतियां, डीएम से पुरस्कार प्राप्त करतीं दीपिका व एसडीओ से पुरस्कार प्राप्त करतीं प्रतिभागी.प्रतिनिधि,सुपौल कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव मंगलवार की देर संध्या पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त हो गया. कार्यक्रम के समापन में […]
दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का समापन फोटो-18,19,20,21,कैप्सन- समूह लोकनृत्य प्रस्तुत करतीं युवतियां, डीएम से पुरस्कार प्राप्त करतीं दीपिका व एसडीओ से पुरस्कार प्राप्त करतीं प्रतिभागी.प्रतिनिधि,सुपौल कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव मंगलवार की देर संध्या पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त हो गया. कार्यक्रम के समापन में जिला के समस्त पदाधिकारियों व श्रोता के बीच प्रतिभागियों द्वारा समूह नृत्य एकांकी व अन्य विधाओं का प्रदर्शन किया गया. युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागियों को जिला की तरफ से दरभंगा आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा. आर एस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित युवा उत्सव में निर्णायक मंडली द्वारा चयनित प्रथम, द्वितीय व तृ1तीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया. प्रतिभागी हुए सम्मानितहरमोनियम विद्या में निशांत कुमार ने प्रथम हासिल किया. इस विद्या में केवल एक प्रतिभागी ने हीं हिस्सा लिया था. जबकि भाषण में शशि भूषण ने प्रथम, साक्षी कुमारी द्वितीय व अणिमा वत्स तृतीय स्थान हासिल किया. सुगम संगीत में गायत्री कुमारी प्रथम, रोहित कुमार द्वितीय व पूर्णिमा कुमारी तीसरे स्थान पर रही. तबला में दीप नारायण कुमार प्रथम इस विद्या में भी किसी अन्य प्रतिभागी ने भाग नहीं लिया था. शास्त्रीय संगीत में रोहित कुमार, रितेश कुमार व मीनू कुमारी ने क्रमश: पहला , दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. लोक गाथा में संदीप राम एवं साथी प्रथम, संतोष कुमार एवं साथी द्वितीय व बुच्ची यादव एवं साथी तीसरे स्थान पर रहे. लोक गीत एकल में दीपीका झा प्रथम, गायत्री कुमारी द्वितीय व तीसरे स्थान पर संयुक्त रुप से पूर्णिमा कुमारी व राहुल कुमार मिश्रा रहे. समुह लोक गीत में पूर्णिमा कुमारी एवं साथी को पहला, श्वेता कुमारी एवं साथी को दूसरी व प्रेरणा एवं साथी को तीसरा स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया. चित्रकला में पहला स्थान पर कनिष्का बुहाम्बे रही जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर नेहा रानी एवं प्राची रही. मूर्ति कला में मोहन पंडित को प्रथम, रिंकु कुमारी को दूसरा व कुमारी मोनालिसा को तीसरा स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया. एकांकी में अंजली कुमारी को प्रथम, संजय कुमार एवं साथी को द्वितीय एवं दिलीप कुमार एवं साथी को तीसरे स्थान के लिए सम्मानित किया गया. समूह लोक नृत्य में प्रथम स्थान के लिए निशा सौम्या एवं साथी , दूसरे स्थान के लिए प्रेरणा एवं साथी जबकि तीसरे स्थान के लिए प्रतिभा एवं साथियों पुरस्कृत किया गया. प्रतिभागियों को जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद, एसडीओ नदीमूल गफ्फार सिद्दीकी, बीडीओ आर्य गौतम, कार्यक्रम के संयोजक सह आरएसएम के प्राचार्य डा विश्वास चंद्र मिश्रा व अन्य के द्वारा विजेता को मेडल व कप देकर सम्मानित किया गया.