नेपाल की 20 लड़कियां पकड़ी गयीं

वीरपुर (सुपौल) : एसएसबी 45 वीं बटालियन के जवानों ने एनएच 106 के रास्ते नेपाल से पटना ले जायी जा रही 20 किशोरियों को दलाल समेत गिरफ्तार किया है. पकड़ी गयी सभी किशोरियां नेपाल के सप्तरी व उदयपुर जिले की रहनेवाली हैं. दलाल इन्हें जयपुर ले जा रहा था. एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 6:51 AM
वीरपुर (सुपौल) : एसएसबी 45 वीं बटालियन के जवानों ने एनएच 106 के रास्ते नेपाल से पटना ले जायी जा रही 20 किशोरियों को दलाल समेत गिरफ्तार किया है. पकड़ी गयी सभी किशोरियां नेपाल के सप्तरी व उदयपुर जिले की रहनेवाली हैं. दलाल इन्हें जयपुर ले जा रहा था. एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि मानव तस्करी से जुड़े लोग नेपाल से लड़कियों को पटना ले जा रहा है.
एसएसबी कमांडेंट आर भलोठिया के निर्देश पर जवानों ने रानीगंज के समीप पटना जानेवाले राजरथ बस को रोक कर तलाशी ली. बस में कुल 53 नेपाली नागरिक सवार थे. एसएसबी ने राजरथ बस को जब्त कर भीमनगर स्थित कंपनी हेडक्वार्टर लाया गया. पूछताछ के दौरान लड़कियों के साथ पकड़ाये दलाल मीन बहादुर बसनैत ने बताया कि इन लड़कियों के माता-पिता को दस-दस हजार रुपये दे कर उनकी सहमति से घरेलू काम के लिए जयपुर ले जाया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version