बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले दो नाबालिग चोर गिरफ्तार
बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले दो नाबालिग चोर गिरफ्तार सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पिपरा खुर्द शाखा में चोरी का प्रयास करने वाले चोरों को सदर थाने की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में सदर पुलिस ने दो नाबालिग चोरों […]
बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले दो नाबालिग चोर गिरफ्तार सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पिपरा खुर्द शाखा में चोरी का प्रयास करने वाले चोरों को सदर थाने की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में सदर पुलिस ने दो नाबालिग चोरों को झखराही मुहल्ले से गिरफ्तार किया. सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि गिरफ्तार दोनों विकास कुमार व विक्की कुमार आपराधिक आचरण के हैं. ये पूर्व में भी कई घटनाओं में संलिप्त होने की बात को स्वीकार किये हैं. बैंक घटना के उद्भेदन के बाद दोनों चोरों ने इससे पूर्व मोटरसाइकिल चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि वेंटिलेटर तोड़ कर चोरी का प्रयास करने वाले गिरोह में और लोग भी शामिल हैं. पकड़े गये अपराधियों की निशानदेही पर इसमें शामिल अन्य अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ज्ञात हो कि सात दिसंबर की रात चोरों ने वेंटिलेटर तोड़ कर पीएनबी बैंक के पिपरा खुर्द शाखा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें अपराधियों ने बैंक के कंप्यूटर का युपीएस चोरी कर लिया था. घटना बाद बैंक प्रबंधक की शिकायत पर सदर थाना में कांड संख्या 539/15 दर्ज कराया गया था.