25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतक्रिमण के मकड़ जाल में फंसा है शहर का स्टेशन चौक (प्रभात पड़ताल )

अतिक्रमण के मकड़ जाल में फंसा है शहर का स्टेशन चौक (प्रभात पड़ताल ) फोटो-06,07,08,कैप्सन- स्टेशन चौक पर पसरा अतिक्रमण, मंदिर के चारों ओर लगा अवैध दुकान व अधनिर्मित बना शेड प्रतिनिधि, सुपौल अतिक्रमण को लेकर देश का न्यायालय भले ही सख्त हो, बावजूद इस पर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं दिख रहा है. इसका ताजा उदाहरण […]

अतिक्रमण के मकड़ जाल में फंसा है शहर का स्टेशन चौक (प्रभात पड़ताल ) फोटो-06,07,08,कैप्सन- स्टेशन चौक पर पसरा अतिक्रमण, मंदिर के चारों ओर लगा अवैध दुकान व अधनिर्मित बना शेड प्रतिनिधि, सुपौल अतिक्रमण को लेकर देश का न्यायालय भले ही सख्त हो, बावजूद इस पर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं दिख रहा है. इसका ताजा उदाहरण सुपौल का स्टेशन चौक है. यहां शाक-सब्जी एवं ठेले वाले दुकानदारों का कब्जा है. अतिक्रमण की वजह से यहां हमेशा ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है. शहर का सबसे व्यस्ततम जगह माना जाने वाला यह चौक अतिक्रमण के कारण दिन ब दिन सिकुड़ता जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन व नगद परिषद द्वारा कई बार अभियान चलाया गया, बावजूद समस्या बनी हुई है. जो प्रशासनिक कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करता है. अवैध रूप से सजती है दुकानें स्टेशन चौक के चारों ओर सब्जी व ठेले वालों ने कब्जा जमा लिया है. आलम यह है कि नक्शे के मुताबिक 100 फीट चौड़ी यह सड़क अतिक्रमण की वजह से संकरी गली का एहसास कराती है. सबसे बड़ी विडंबना यह है कि यहां तीन परतों पर दुकानें सजती हैं. पीछे नगर परिषद व निजी जमीन पर बनी दुकानों के आगे ठेला फिर छुटभैये दुकानों का साम्राज्य हो चुका है. नतीजतन आम लोगों के साथ ही स्टेशन की ओर जाने वाले यात्रियों को भाड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है. स्थिति यह है कि चौक के बीचों बीच बने शिव मंदिर के चारों ओर सब्जी विक्रेताओं ने कब्जा जमा लिया है. जिससे ना सिर्फ मंदिर जाने वालों को कठिनाई होती है बल्कि सड़क की चौड़ाई कम हो जाने की वजह से वाहनों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अतिक्रमण के कारण यहां अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बेकार पड़ा है नव निर्मित शेड व गुदरी स्टेशन चौक से सब्जी फरोसों को हटाने व चौक को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा वर्षों पूर्व दक्षिणी हटखोला रोड में सम विकास योजना मद से सब्जी मंडी व गुदरी शेड का निर्माण कराया गया था. शुरुआती दौर में प्रशासनिक पहल पर इसमें सब्जी विक्रेताओं को बसाया भी गया था. लेकिन दुर्भाग्य वश कुछ हीं दिनों बाद फिर से पुरानी स्थिति बहाल हो गयी और सब्जी विक्रेताओं ने फिर से चौक के चारों ओर दुकान पसार लिये. नहीं है रिक्शा व ऑटो पड़ाव शहर के हृदय स्थली को बने इस चौक पर एक भी ऑटो व रिक्शा पड़ाव की स्थापना नहीं की गयी है. जिसके कारण चालकों द्वारा चौक के चारों ओर यत्र -तत्र रिक्शा व ऑटो खड़ा किया जाता है. इसके कारण जाम की समस्या और भी बढ़ जाती है. साथ ही सड़क से गुजरने वाले लोगों व अन्य वाहनों को कठिनाई झेलनी पड़ती है. चौक के सटे बगल में महज 50 गज की दूरी पर उत्तरी हटखोला रोड में ऑटो चालकों द्वारा अवैध ऑटो पड़ाव बना लिया गया है. जिससे यह सड़क भी अतिक्रमण के चपेट मे है. मूकदर्शक बना है प्रशासन स्टेशन चौक पर व्याप्त अतिक्रमण का सबसे मजेदार पहलू यह है कि इस चौक पर अक्सर पुलिस का गश्ती वाहन लगा रहता है. उसमें पुलिस के अधिकारी व जवान भी मौजूद होते हैं. बावजूद चहुंओर अतिक्रमणकारी कब्जा जमाये होते हैं. फुट कर दुकान व सब्जी विक्रेताओं में जरा भी प्रशासन का खौफ नहीं दिखता, जो अवैध दुकानदारों से प्रशासनिक मिलीभगत को दर्शाता है. लोगों की माने तो अतिक्रमण के इस खेल में सभी की सहभागिता व परोक्ष रूप से ही सही सहमति भी होती है. जिसे लेकर आम शहरियों में असंतोष व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें