वद्यिुत आपूर्ति किये जाने की मांग
विद्युत आपूर्ति किये जाने की मांग सरायगढ़ भपटियाही बाजार सहित आस पास के क्षेत्रों में बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता हलकान हैं. उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग द्वारा बिल विपत्र ससमय भेज दिया जाता है. लेकिन बिजली की सुविधा 24 घंटे में महज तीन से चार घंटे की […]
विद्युत आपूर्ति किये जाने की मांग सरायगढ़ भपटियाही बाजार सहित आस पास के क्षेत्रों में बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता हलकान हैं. उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग द्वारा बिल विपत्र ससमय भेज दिया जाता है. लेकिन बिजली की सुविधा 24 घंटे में महज तीन से चार घंटे की आपूर्ति की जा रही है. जिस कारण लोगों को कार्य के निष्पादन में परेशानी हो रही है. उपभोक्ताओं ने यह भी बताया कि विद्युत आपूर्ति को लेकर विभाग से कई बार शिकायत दर्ज कराया गया. बावजूद इसके समस्या का निदान नहीं किया गया है. उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियांे से विद्युत आपूर्ति में सुधार किये जाने की मांग की है.