ट्रक की ठोकर से बाइक सवार जख्मी
जदिया. एसएच 76 पथ पर बुधवार की अहले सुबह तमकुलहा चौक समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. लोगों की मदद से घायल युवकों को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के मोहम्मदगंज निवासी किशोर कुमार यादव अपने सहयोगी जय कृष्ण मंडल […]
जदिया. एसएच 76 पथ पर बुधवार की अहले सुबह तमकुलहा चौक समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. लोगों की मदद से घायल युवकों को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया.
राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के मोहम्मदगंज निवासी किशोर कुमार यादव अपने सहयोगी जय कृष्ण मंडल के साथ बाइक से लक्षमिनियां स्थित पंप से डीजल खरीद कर घर लौट रहे थे. तमकुलहा चौक समीप जदिया की ओर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया. इससे बाइक चालक श्री यादव सहित सवार श्री मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप ही एसएच 76 को जाम कर दिया. लोगों का आरोप था कि निर्माण कंपनी द्वारा टूटे सड़क को फिर से मेटेरियल देकर ठीक तो कर दिया गया.
पर, ज्यादा मेटेरियल रख दिये जाने के कारण उक्त स्थल पर सड़क काफी ऊंची हो गयी है. सूचना पर पहुंचे जदिया थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने आक्रोशित लोगों को बताया कि वे निर्माण कार्य करा रहे कंपनी के अधिकारियों से बात करेंगे. साथ ही सड़क के ऊपर रखे मेटेरियल को हटवाया जायेगा. पुलिस के आश्वासन पर जाम टूटा. साथ ही पुलिस ने घटना की भी जानकारी ली.