आचार्य महाश्रमण का आगमन 20 को
आचार्य महाश्रमण का आगमन 20 को राघोपुर. तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें आचार्य महाश्रमण जी करीब चार हजार किलोमीटर लंबी यात्रा तय कर आगामी 20 दिसंबर को राघोपुर पहुंचोंगे. उनके आगमन को लेकर तेरापंथ धर्म के अनुयायियों में खुशी है.उनके आगमन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. राघोपुर स्थित […]
आचार्य महाश्रमण का आगमन 20 को राघोपुर. तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें आचार्य महाश्रमण जी करीब चार हजार किलोमीटर लंबी यात्रा तय कर आगामी 20 दिसंबर को राघोपुर पहुंचोंगे. उनके आगमन को लेकर तेरापंथ धर्म के अनुयायियों में खुशी है.उनके आगमन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. राघोपुर स्थित मारवाड़ी टोला में भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. आयोजक अर्जुन भदानी, राज कुमार पगरिया, पारस जैन, बेचन भदानी ने बताया कि आचार्य श्री पहली बार राघोपुर की धरती पर पधार रहे हैं. एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान वे अहिंसा, सद्भावना, नैतिकता, नशा मुक्ति आदि का संदेश देंगे.