बैकुंट सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरूफोटो-09,कैप्सन- टूर्नामेंट का उद्घाटन करते अतिथि.जदियाबैकुंठ प्रसाद सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को स्थानीय क्रीड़ा मैदान कोरियापट्टी हुआ. इसका का उद्घाटन पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल कोरियापट्टी के निदेशक सुरेश कुमार सिंह ने किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा की खेल से खिलाडि़यों के शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है. इससे खिलाडि़यों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. खेल कोई हो खिलाडि़यों को अनुशासित होकर खेलना चाहिए. खेल से हमें अनुशासन की सीख मिलती है. इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक राधावल्लभ प्रसाद सिंह, श्याम सिंह, अरविंद सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सिद्धार्थ कुमार सिंह, प्रभाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अभिमन्यु सिंह सहित खेल प्रेमी मौजूद थे.टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पस्तपार व गंपतगंज के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पस्तपार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में गणपतगंज की टीम 107 रनों पर ही ढेर हो गयी. इस तरह पस्तपार की टीम ने 83 रनों से पहला मुकाबला जीत लिया. पस्तपार टीम के खिलाड़ी अमन को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया. उसने 56 रन बनाये. मैच के अंपायर राजन सिंह व दीपक कुमार थे. कॉमेंटेटर के रूप में अनिल कुमार अरुण व स्कोरर नितिन बिहारी व सुनील कुमार थे.
बैकुंट सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
बैकुंट सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरूफोटो-09,कैप्सन- टूर्नामेंट का उद्घाटन करते अतिथि.जदियाबैकुंठ प्रसाद सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को स्थानीय क्रीड़ा मैदान कोरियापट्टी हुआ. इसका का उद्घाटन पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल कोरियापट्टी के निदेशक सुरेश कुमार सिंह ने किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा की खेल से खिलाडि़यों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement