17 दिसंबर को लगेगा नियोजन मेला

17 दिसंबर को लगेगा नियोजन मेला प्रतिनिधि, सुपौलश्रम संसाधन विभाग बिहार, पटना के निदेश के आलोक में 17 दिसंबर को नियोजन मेला सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन स्थानीय आइटीआइ परिसर में किया जायेगा. उक्त जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. श्री कुमार ने कहा है कि शिक्षित बेरोजगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:29 PM

17 दिसंबर को लगेगा नियोजन मेला प्रतिनिधि, सुपौलश्रम संसाधन विभाग बिहार, पटना के निदेश के आलोक में 17 दिसंबर को नियोजन मेला सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन स्थानीय आइटीआइ परिसर में किया जायेगा. उक्त जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. श्री कुमार ने कहा है कि शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को नियोजन अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नियोजन मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेले में राज्य व राज्य के बाहर से विभिन्न नियोजकों व निजी कंपनियों के भाग लेने की सूचना है. मेले में कंपनियां अपने रिक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगी. इस मेले में आठवीं से लेकर स्नातक स्तर तक के उत्तीर्ण तकनीकी शिक्षा प्राप्त इच्छुक शिक्षित बेरोजगार भाग ले सकते हैं. कंपनियां उनकी शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेंगी.

Next Article

Exit mobile version