भूमि पैमाइश को छोड़ अन्य काम कर रहे अंचल अमीन

भूमि पैमाइश को छोड़ अन्य काम कर रहे अंचल अमीन किसनपुर. अंचल कार्यालय में पदस्थापित अमीन को भूमि पैमाइश का काम छोड़ अन्य कार्यों के निष्पादन में लगाया जा रहा है. इस कारण रैयतों को मापी कार्य के लिए कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है. आलम है कि भू मापी को लेकर रैयतों द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:29 PM

भूमि पैमाइश को छोड़ अन्य काम कर रहे अंचल अमीन किसनपुर. अंचल कार्यालय में पदस्थापित अमीन को भूमि पैमाइश का काम छोड़ अन्य कार्यों के निष्पादन में लगाया जा रहा है. इस कारण रैयतों को मापी कार्य के लिए कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है. आलम है कि भू मापी को लेकर रैयतों द्वारा अंचल कार्यालय को कई आवेदन प्राप्त है, जबकि कार्यालय द्वारा अमीन को अन्य कार्य में लगाये जाने से उनका अपना कार्य प्रभावित हो रहा है. रैयतों ने बताया कि अंचल कार्यालय की शिथिलता के कारण अंचल क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. बावजूद इसके विभाग द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है. रैयतों ने बताया कि विवादित भूमि की मापी निजी अमीन से कराने पर दूसरे पक्ष में अविश्वास की भावना पनपती है. साथ ही निजी अमीन के द्वारा भूमि की पैमाइश रिपोर्ट नहीं बनायी जाती है. मामले पर अंचलाधिकारी अमित कुमार लाल ने बताया कि उन्होंने सभी कर्मियों को अपने कार्यों का ससमय निष्पादन करने का आदेश दिया है. अमीन मो गुलाम ने बताया कि वे अधिकारी के आदेश का अनुपालन कर रहे हैं. इस कारण उन्हें अन्य कार्य करने की विवशता है. वहीं डीसीएलआर रोजी कुमारी ने बताया कि वे मामले की जांच कर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करेंगी.

Next Article

Exit mobile version