विधायक को किया सम्मानित

विधायक को किया सम्मानित फोटो – 15कैप्सन – विधायक फैयाज का अभिनंदन करते जमालउद्दीन.प्रतिनिधि, सुपौल मुख्यालय स्थित मो जमालउद्दीन के आवास पर राजद के जिला निर्वाची पदाधिकारी सह विधायक फैयाज अहमद को समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया. मो आलमगीर की अध्यक्षता में समारोह में मो अहमद को मो जमालउद्दीन ने माला पहना कर अभिनंदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:43 PM

विधायक को किया सम्मानित फोटो – 15कैप्सन – विधायक फैयाज का अभिनंदन करते जमालउद्दीन.प्रतिनिधि, सुपौल मुख्यालय स्थित मो जमालउद्दीन के आवास पर राजद के जिला निर्वाची पदाधिकारी सह विधायक फैयाज अहमद को समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया. मो आलमगीर की अध्यक्षता में समारोह में मो अहमद को मो जमालउद्दीन ने माला पहना कर अभिनंदन किया. मौके पर विधायक मो अहमद ने कहा कि सरकार द्वारा सभी वर्गों का समुचित विकास किया जा रहा है. इस विधानसभा चुनाव में जन मानस द्वारा राजद को भरपूर समर्थन दिया गया. पार्टी की गतिविधि व समुचित विकास को लेकर राजद सुप्रीमो द्वारा दो लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मो अहमद ने कहा कि सभी मुसलमान भाई इस अभियान को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग करेंगे. ताकि क्षेत्र में समुचित विकास की गाथा गढ़ी जा सके. मौके पर मो जाहिद हुसैन, राजा हुसैन, हफीजुर्रहमान, कमाल उद्दीन, मो इजहार, मो आजम, मो आलम, मो मामुन, बसीउर्रहमान, मो नसीर सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version