सड़क हादसे में पैक्स अध्यक्ष समेत दो की मौत
सड़क हादसे में पैक्स अध्यक्ष समेत दो की मौत एनएच 57 पर बेलही के समीप ट्रक से हुई दुर्घटना फोटो -4, 5, 6, 7कैप्सन- बेसुध पड़ी पैक्स अध्यक्ष की पत्नी, पैक्स अध्यक्ष के घर जुटी भीड़, पैक्स अध्यक्ष का फाइल फोटो एवं विलाप करती सज्जन यादव की मां.प्रतिनिधि, प्रतापगंज (सुपौल)एनएच 57 पर बेलही के समीप […]
सड़क हादसे में पैक्स अध्यक्ष समेत दो की मौत एनएच 57 पर बेलही के समीप ट्रक से हुई दुर्घटना फोटो -4, 5, 6, 7कैप्सन- बेसुध पड़ी पैक्स अध्यक्ष की पत्नी, पैक्स अध्यक्ष के घर जुटी भीड़, पैक्स अध्यक्ष का फाइल फोटो एवं विलाप करती सज्जन यादव की मां.प्रतिनिधि, प्रतापगंज (सुपौल)एनएच 57 पर बेलही के समीप शनिवार की देर शाम सड़क हादसे में पैक्स अध्यक्ष समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 57 को जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ सुधीर कुमार एवं थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा कर करीब पांच घंटे बाद जाम हटवाया. व्यापार मंडल अध्यक्ष सह चिलौनी उत्तर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद कुमार विमल अपने सहयोगी सज्जन यादव के साथ बाइक से समीप के बेलही गांव गये थे. घर लौटने के क्रम में फारबिसगंज से सिमराही की ओर जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक सज्जन यादव एवं पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद कुमार विमल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एचआर46बी/8714 नंबर ट्रक को कब्जे में ले लिया. इधर आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने घटना के विरोध में एनएच 57 को जाम कर दिया. पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद ग्रामीण जाम समाप्त करने के लिए राजी हुए. देर रात दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.परिजनों में मचा कोहराम रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद कुमार विमल एवं तीन टोलिया गांव निवासी सज्जन यादव के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. विमल के 80 वर्षीय पिता रामेश्वर राउत को इस घटना से काफी सदमा पहुंचा है. वे कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी रंजू देवी बार-बार बेहोश हो रही थीं. वह बार-बार यही कह रही थीं कि आम लोगों के काम के लिए हमेशा तत्पर रहने वाला इस दुनिया को इतनी जल्दी कैसे छोड़ सकता है. वह अपने पीछे एक पुत्री व दो पुत्र छोड़ गये हैं.दूसरी बार हुए थे निर्वाचित काफी शांत व मिलनसार व्यक्तित्व वाले विमल पंचायत के लोगों में काफी लोकप्रिय थे. यही वजह थी कि लगातार दूसरी बार पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. यह उनकी लोकप्रियता का ही नतीजा रहा कि प्रखंड व्यापार संघ के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने में भी वे कामयाब रहे थे. विमल की मौत की खबर सुनते ही सैकड़ों की संख्या में पंचायत एवं आसपास के गांवों से लोग उनके घर जमा हो गये. विमल के ज्येष्ठ पुत्र सुमित कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी.