भोजपुर को हरा मुजफ्फरपुर ने जमाया कप पर कब्जा

भोजपुर को हरा मुजफ्फरपुर ने जमाया कप पर कब्जा शुभकामना कप टूर्नामेंट का समापन फोटो – 22कैप्सन – विजेता टीम को कप प्रदान करते विधायक नीरज कुमार बबलूप्रतिनिधि, सुपौल सदर प्रखंड के परसरमा स्थित क्रीड़ा मैदान पर शुभकामना कप टूर्नामेंट का समापन रविवार को किया गया. नॉक आउट प्रतियोगिता का फाइनल मैच भोजपुर बनाम मुजफ्फरपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 7:48 PM

भोजपुर को हरा मुजफ्फरपुर ने जमाया कप पर कब्जा शुभकामना कप टूर्नामेंट का समापन फोटो – 22कैप्सन – विजेता टीम को कप प्रदान करते विधायक नीरज कुमार बबलूप्रतिनिधि, सुपौल सदर प्रखंड के परसरमा स्थित क्रीड़ा मैदान पर शुभकामना कप टूर्नामेंट का समापन रविवार को किया गया. नॉक आउट प्रतियोगिता का फाइनल मैच भोजपुर बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. मुजफ्फरपुर की टीम ने भोजपुर की टीम को तीन विकेट से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया. भोजपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. निर्धारित 30 ओवरों के मैच में भोजपुर की टीम ने 28.5 ओवरों में सभी विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाया. इस टीम के बल्लेबाज गौतम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर 56 रन ठोका. हृदय आनंद ने 31 गेंद पर अर्द्ध शतक जमाया. दीपक ने 16 गेंद खेल कर 33 रनों का योगदान दिया. मुजफ्फरपुर के गेंदबाज आशीष ने छह ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम ने 28.5 ओवर में सात विकेट गंवा कर कप पर कब्जा जमाया. इस टीम के बल्लेबाज शाकिब उल गनी ने 35 गेंद में 73 रन ठोक कर लक्ष्य को आसान कर दिया. शकी ने 23 गेंद पर 35 रनों का योगदान दिया. अमरेंद्र तिवारी 45 गेंद खेल कर 58 रन बना कर नॉट आउट रहे. अमरेंद्र तिवारी मैन ऑफ द मैच रहे. टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज विकास रंजन ने 204 रन बनाया. इस कारण उन्हें मैन ऑफ टूर्नामेंट के पुरस्कार से नवाजा गया. भोजपुर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पुरुषोत्तम को बॉल ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया. टूर्नामेंट में सुरेंद्र नारायण सिंह, विनय कुमार झा ने अंपायर की भूमिका निभाया. वहीं भवेश मोहन ने स्कोरर का दायित्व निभाया. उद्घोषक पीएन शेखर का चुटीला अंदाज दर्शकों को लोट पोट किया. संचालक रिंकू शेखावत थे. मनोज मिश्र, पवन सिंह, कन्हैया, पलटन मिश्र आदि का सहयोग रहा. छातापुर के भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने विजेता टीम को कप प्रदान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वे इस मैदान पर दोबारा पहुंचे हैं. वे परसरमा में एक स्टेडियम बनाये जाने की मांग स्थानीय मंत्री से करेंगे.

Next Article

Exit mobile version