गम्हरिया, मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र के जोगबनी गांव स्थित सियाराम उच्च विद्यालय के सामने शनिवार की देर शाम बाइक दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. वहीं घटना के समय बाइक पर बैठी 12 वर्षीय कविता की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने जख्मी कविता को उपचार के लिए बाहर रेफर कर दिया है. पुलिस ने मृत युवक राजेश के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया.
घटना को लेकर जोगबनी गांव में माहौल गमगीन है. ज्ञात हो कि मृतक जोगबनी गांव निवासी शिव कुमार यादव के दामाद थे. मृत युवक की शादी महज कुछ माह पूर्व हुई थी. वहीं दूसरी तरफ युवक की मौत से उसके पैतृक घर मधेपुरा प्रखंड स्थित हसनपुर बराही पंचायत के बेलहा गांव में भी स्थिति हृदय विदारक है. मृत युवक राजेश इसी गांव के कैलाश यादव का एकलौता पुत्र था.