8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोल गाड़ दिया, नहीं जली बिजली

पोल गाड़ दिया, नहीं जली बिजली विभागीय उदासीनता के कारण मंथर गति से चल रहा विद्युतीकरण का कार्य फोटो – 1कैप्सन – बिजली पोल आज तक नहीं लग पाया तार.प्रतिनिधि, किसनपुर विकास के दौर में प्रखंड के कई गांवों में विद्युतीकरण का कार्य नहीं कराया गया है. विभागीय शिथिलता के कारण उक्त कार्य काफी मंथर […]

पोल गाड़ दिया, नहीं जली बिजली विभागीय उदासीनता के कारण मंथर गति से चल रहा विद्युतीकरण का कार्य फोटो – 1कैप्सन – बिजली पोल आज तक नहीं लग पाया तार.प्रतिनिधि, किसनपुर विकास के दौर में प्रखंड के कई गांवों में विद्युतीकरण का कार्य नहीं कराया गया है. विभागीय शिथिलता के कारण उक्त कार्य काफी मंथर गति से चल रहा है. जानकारों की माने तो विद्युतीकरण को लेकर कई गांवों का डीपीआर प्रत्येक वर्ष बनाया जाता है. आलम यह है कि कई गांवों में बिजली का पोल खड़ा कर दिया गया है तो कही ट्रांसफार्मर का अभाव है. यहां तक कि कई ट्रांसफार्मर जला पड़ा है, लेकिन विभाग द्वारा किसी प्रकार की सुधि नहीं ली जा रही है. बिजली के लिए जूझ रहे ग्राम वासी प्रखंड क्षेत्र के बैजनाथपुर, थरिया, भेलवा, एकडेरा, परसामाधो सहित कई गांवों के लोग आज भी ढिबरी युग में जीने को विवश हैं. भेलवा गांव के विजय कुमार पासवान, जागेश्वर पासवान, राज देव पासवान, संजीत कुमार, मनोज मेहता सहित अन्य लोगों ने बताया कि उनके गांव में विद्युतीकरण की व्यवस्था को लेकर कई बार विभाग द्वारा सर्वे किया गया, लेकिन अब तक विद्युतीकरण की सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं थरिया के ग्रामीण सुभाष यादव, अयोधी यादव सहित अन्य ने बताया कि बिजली की सुविधा उपलब्ध कराये जाने को लेकर उन्होंने कई बार विभाग को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है. लेकिन विभागीय शिथिलता के कारण अब तक इस दिशा में किसी प्रकार का पहल नहीं किया गया है. 20 वर्षों से पोल पर नहीं लगाया तार बैजनाथपुर गांव की स्थिति यह है कि बीते दो दशक पूर्व विभाग द्वारा बिजली का खंभा लगाया गया. तब ग्रामीणों में आस जगी थी कि अब उन्हें जल्द ही बिजली की सुविधा उपलब्ध होगी. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण अब तक बैजनाथ पुर ग्रामीण वासी विद्युतीकरण की आस लगाये बैठे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि एक वर्ष पूर्व विभाग द्वारा पोल पर विद्युत प्रवाहित तार लगाये जाने को लेकर डीपीआर तैयार किया गया था, लेकिन अब तक किसी प्रकार का पहल नहीं किया गया है. जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें