स्कूल में साल भर से बंद है एमडीएम

स्कूल में साल भर से बंद है एमडीएम निरीक्षण के दौरान बीइओ ने पाया विद्यालय बंद फोटो – 7कैप्सन – खंडहर विद्यालय भवन.प्रतिनिधि, मरौना गनौरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण बीइओ ने किया. निरीक्षण के दौरान बीईओ शिवजी मंडल ने उक्त विद्यालय को बंद पाया. पदाधिकारी के पहुंचते ही ग्रामीण देव नंदन यादव, भोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:42 PM

स्कूल में साल भर से बंद है एमडीएम निरीक्षण के दौरान बीइओ ने पाया विद्यालय बंद फोटो – 7कैप्सन – खंडहर विद्यालय भवन.प्रतिनिधि, मरौना गनौरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण बीइओ ने किया. निरीक्षण के दौरान बीईओ शिवजी मंडल ने उक्त विद्यालय को बंद पाया. पदाधिकारी के पहुंचते ही ग्रामीण देव नंदन यादव, भोली राम, जगदेव शर्मा, विंदेश्वर शर्मा, सरपंच दुर्गा देवी, विद्यालय के शिक्षा समिति सदस्य सह वार्ड सदस्य मीना देवी ने बताया कि इस विद्यालय में तीन शिक्षक पदस्थापित हैं. मार्च 2015 से विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद पड़ा है. इस समस्या को लेकर उन लोगों ने कई बार प्रखंड शिक्षा कार्यालय व बीडीओ को लिखित रूप में आवेदन दिया. बावजूद इसके किसी प्रकार का पहल नहीं किया गया है. विभाग द्वारा कभी कभार जांच कर खाना पूर्ति की जा रही है. 1974 में विद्यालय को मिली भूमि मौके पर उपस्थित भू दाता श्रीप्रसाद यादव व लक्ष्मी यादव ने बताया कि विद्यालय के नाम से वे सन 1974 में ही चार कट्ठा भूमि का निबंधन कराया है. बावजूद इसके उक्त भूमि पर विभाग द्वारा भवन निर्माण कार्य नहीं कराया गया है. बताया कि वर्ष 1996-97 में सुनिश्चित योजना के तहत एक लाख 70 हजार की प्राक्कलित राशि से भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया. जहां भवन निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ संवेदक गायब हो गये. जिस कारण भवन खंडहर में तब्दील हो गया है. साथ ही विभाग द्वारा एक शौचालय का भी निर्माण कराये जाने का पहल किया गया. जो अपूर्ण स्थिति में ही पड़ा है. बताया कि आवेदन के बावजूद विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने से तंग ग्रामीणों का विभाग व पदाधिकारियों से विश्वास उठ चुका है. बीइओ शिवजी मंडल ने ग्रामीण व वीएसएस की शिकायत सुनने के उपरांत उन्होंने भरोसा दिलाया है कि इस समस्या से वे जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत करायेंगे. साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version