एसडीओं ने किया पीएचसी का औचक निरीक्षण
एसडीओं ने किया पीएचसी का औचक निरीक्षण प्रतापगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी औचक निरीक्षण सोमवार को वीरपुर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने किया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने पीएचसी में व्याप्त कमियों पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. इस दौरान श्री सिंह ने पीएचसी परिसर स्थित टाटा शेड के कुछ भाग को गोदाम के रूप […]
एसडीओं ने किया पीएचसी का औचक निरीक्षण प्रतापगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी औचक निरीक्षण सोमवार को वीरपुर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने किया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने पीएचसी में व्याप्त कमियों पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. इस दौरान श्री सिंह ने पीएचसी परिसर स्थित टाटा शेड के कुछ भाग को गोदाम के रूप में उपयोग लाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल इस पर रोेक लगाने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि इस गोदाम में पैक्स द्वारा धान के स्टॉक करने के लिए उपयोग किया जाता है. इस दौरान अस्पताल की कमियों और मरीजों को होने वाली समस्याओं की जानकारी भी ली. पीएचसी मे सृजित पद व कार्यरत कर्मचारियों के साथ अभिलेखों का भी निरीक्षण किया, और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.