अनुपस्थित अधिकारियों पर नहीं होती कार्रवाई हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक फोटो – 16कैप्सन – बैठक में उपस्थित विधायक व अन्य.प्रतिनिधि, किसनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. प्रखंड प्रमुख सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक काफी हंगामे दार रही. बैठक के प्रारंभ में ही सदस्यों ने गत बैठक की संपुष्टि एवं समीक्षा की मांग की तथा कार्यवाही की प्रति सदस्यों को उपलब्ध नहीं कराये जाने का आरोप लगाया. पंचायत समिति सदस्य सह प्रमुख पति सूर्य नारायण यादव ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बैठक के एजेंडा में समीक्षा नहीं है इसलिए सदन में इस पर चर्चा नहीं होना चाहिए. श्री यादव के वक्तव्य पर अधिकांश सदस्य हो हंगामा करने लगे. बैठक में उपस्थित विधायक यदुवंश कुमार यादव के पहल पर सभी सदस्य शांत हुए और बैठक की कार्यवाही आरंभ की गयी. सदस्यों ने बैठक से अधिकारियों के अनुपस्थित रहने का मुद्दा उठाया. कहा कि विभागीय अधिकारी के बैठक में उपस्थित नहीं रहने के कारण कार्यों की समीक्षा नहीं हो पाती है. वहीं सदस्यों ने ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किये जाने का भी आरोप लगाया. सोमवार को बैठक से बिजली विभाग के अधिकारी अनुपस्थित थे. पंसस मो इजहार ने कहा कि विधान सभा चुनाव से पूर्व प्रमुख एवं उप प्रमुख पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव के निर्णय के बारे में सदस्यों को जानकारी नहीं दी गयी. अविश्वास प्रस्ताव के लिए आयोजित बैठक में मात्र 12 सदस्य उपस्थित थे. उन्होंने उक्त बैठक के कार्यवाही की प्रति उपलब्ध कराने की मांग की. बीडीओ ने यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया कि उस वक्त वे यहां नहीं थी. उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. वहीं अन्य सदस्यों ने किन पंचायतों में कौन सी योजना चलायी गयी और इस पर कितनी राशि का व्यय किया गया. इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की. शिवपूरी पंचायत के मुखिया शैलेंद्र शर्मा ने प्रखंड कार्यालय द्वारा गुपचुप तरीके से कार्य करने का आरोप लगाया. बैठक को संबोधित करते विधायक श्री यादव ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए आयोजित बैठक यदि वैध नहीं था तो इस दौरान चलाये गये सभी योजनाएं अवैध हैं. विधायक ने बीडीओ को भवनहीन विद्यालय की सूची एवं वर्ग कक्ष के साथ – साथ बच्चों की संख्या एवं जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. सूची उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में सदस्यों द्वारा डीजल अनुदान में फरजी रसीद के आधार पर भूमिहीनों को योजना का लाभ दिये जाने का आरोप लगाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच का अनुरोध किया. सदस्यों ने कहा कि किसान सलाहकार द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है. वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों पर किसानों के हित में सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के व्यापक रूप से प्रचार प्रसार नहीं किये जाने का आरोप लगाया. वर्ष 2014-15 के 1280 इंदिरा आवास योजना के लाभुकों में से केवल 254 लाभुकों द्वारा भवन निर्माण पूरा किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सदस्यों ने कहा कि द्वितीय किस्त की राशि के भुगतान में काफी विलंब किया जाता है. इस वजह से अधिकांश भवन अधूरा पड़ा है. बीडीओ अलीशा कुमारी ने बताया कि राशि उठाव के बावजूद भवन निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध सफेद नोटिस निर्गत किया गया है. बैठक में उप प्रमुख ज्ञान शीला देवी, सीओ अमित कुमार, बीएसओ रामानुज कुमार, बीईओ राम चंद्र यादव, बीएओ राम कुमार मिश्र, पशुपालन पदाधिकारी डा विजय कुमार, मुखिया सत्यदेव यादव, सुरेंद्र यादव, इंद्र देव साह, हरिशचंद्र राय, ब्रजेश कुमार, बेचू पासवान, मंगल सादा, ललन मुखिया आदि उपस्थित थे.
अनुपस्थित अधिकारियों पर नहीं होती कार्रवाई
अनुपस्थित अधिकारियों पर नहीं होती कार्रवाई हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक फोटो – 16कैप्सन – बैठक में उपस्थित विधायक व अन्य.प्रतिनिधि, किसनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. प्रखंड प्रमुख सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक काफी हंगामे दार रही. बैठक के प्रारंभ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement