25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव : 41 अध्यक्ष व सदस्य के लिए 66 अभ्यर्थियों ने किया दाखिल किया नामजदगी का पर्चा

18 पैक्स में होने वाले चुनाव के मद्देनजर नामांकन के लिए कुल छह टेबल लगाये गए थे.

छातापुर पैक्स निर्वाचन 2024 को लेकर होने वाले मतदान के लिए नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को भी शांति व्यवस्था बनी रही. सुरक्षा व्यवस्था के बीच अध्यक्ष पद के लिए 41 तथा विभिन्न कोटि के सदस्य पद पर 66 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. इस प्रकार अब अध्यक्ष पद पर कुल 60 तथा सदस्य पदों पर 87 अभ्यर्थियों का नामांकन दाखिल हुआ है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता, सीओ सह एआरओ राकेश कुमार सहित प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी नामांकन कार्य को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में तत्पर बने रहे. 18 पैक्स में होने वाले चुनाव के मद्देनजर नामांकन के लिए कुल छह टेबल लगाये गए थे. जहां अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद के अभ्यर्थियों ने अपने प्रस्तावक व समर्थक के साथ नामांकन दाखिल किया. नामांकन स्थल पर सहायक थानाध्यक्ष मो साहिद के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. स्थल के बाहर हाइवे पर भीड़ नियंत्रण तथा यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस तत्पर बनी रही. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए स्थल पर हेल्प डेस्क बनाया गया था. डेस्क पर प्रतिनियुक्त प्रधान सहायक रामनारायण झा अभ्यर्थी के दुविधाओं को दूर करते नजर आये. प्रखंड कार्यालय के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वालों में मुख्य रूप से छातापुर पैक्स अध्यक्ष के लिए गौरीशंकर भगत, घीवहा से इंद्रानंद पाठक, माधोपुर से ललन भुस्कूलिया, राजेश्वरी पश्चिम से बिनोद झा आदि शामिल हैं. बीडीओ ने बताया कि दूसरे दिन का नामांकन कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. तीसरा और अंतिम दिन बुधवार को नामांकन का कार्य ससमय शुरू कर दिया जायेगा. नामांकन पश्चात संविक्षा व नाम वापसी की तीथि के बाद प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें