बेकार पड़ा जलमीनार, लोग पी रहे दूषित पानी

बेकार पड़ा जलमीनार, लोग पी रहे दूषित पानी मरौना. पंचायत वासियों को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध हो इसे लेकर सरकार द्वारा प्रखंड के बेलही पंचायत में चार वर्ष पूर्व जलमीनार निर्माण का निर्माण कराया गया था. पर, पेयजल की समस्या तो दूर, निर्माणाधीन जल मीनार पंचायत वासियों को मुंह चिढ़ा रहा है. विदित हो कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:36 PM

बेकार पड़ा जलमीनार, लोग पी रहे दूषित पानी मरौना. पंचायत वासियों को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध हो इसे लेकर सरकार द्वारा प्रखंड के बेलही पंचायत में चार वर्ष पूर्व जलमीनार निर्माण का निर्माण कराया गया था. पर, पेयजल की समस्या तो दूर, निर्माणाधीन जल मीनार पंचायत वासियों को मुंह चिढ़ा रहा है. विदित हो कि लगभग चार वर्ष पूर्व बेलही गांव में लगभग 69 लाख की लागत से जल मीनार का निर्माण कार्य कराया गया था. शुरुआती दिनों में विभाग द्वारा तत्परता के साथ पाइप लाइन भी बिछाया गया. साथ ही जलमीनार के संचालन को लेकर जेनेरेटर भी लगाया गया. पर, मशीन का उपयोग नहीं होने के कारण जेनेरेटर जंग की भेंट चढ़ चुका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय उदासीनता के कारण जलमीनार की सुविधा से लोग वंचित हैं. बताया कि जब जल मीनार का निर्माण हुआ तो उन्हें लगा था कि अब दूषित पेयजल से छुटकारा मिल जायेगा . बताया कि निर्माण होने के बाद पाइप लाइन तो बिछा दिया गया, लेकिन रख रखाव व समुचित सुविधा को लेकर किसी प्रकार का पहल नहीं किया गया. इस कारण स्थानीय लोग जहरीले पानी पीने को मजबूर हैं. कहा कि जन प्रतिनिधियों को चुनाव के समय ही जनता नजर आती है. इस बाबत पूछने पर पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता मनीष आनंद का कहना है कि बिजली की व्यवस्था कर ली गयी है और पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी संपन्न हो चुका है. माह के अंत तक जलमीनार को चालू कराने की दिशा में हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version