11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पावास गृह से गायब युवती पहुंची थाना

अल्पावास गृह से गायब युवती पहुंची थाना फोटो -07कैप्सन- अल्पावास गृहप्रतिनिधि, सुपौलजिला मुख्यालय स्थित अल्पावास गृह से 10 दिसंबर से लापता युवती बुधवार को महिला थाने पहुंची. थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री ने युवती को कब्जे में ले लिया और उससे पूछताछ की. एसडीपीओ वीणा कुमारी ने भी युवती के अचानक अल्पावास गृह से गायब होने के […]

अल्पावास गृह से गायब युवती पहुंची थाना फोटो -07कैप्सन- अल्पावास गृहप्रतिनिधि, सुपौलजिला मुख्यालय स्थित अल्पावास गृह से 10 दिसंबर से लापता युवती बुधवार को महिला थाने पहुंची. थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री ने युवती को कब्जे में ले लिया और उससे पूछताछ की. एसडीपीओ वीणा कुमारी ने भी युवती के अचानक अल्पावास गृह से गायब होने के संबंध में विस्तार पूर्वक पूछताछ की. युवती ने पुलिस को बताया कि अल्पावास गृह में उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. इस वजह से उसने वहां से भागने का निर्णय लिया. इसके अलावा युवती ने अल्पावास गृह के अंदर जारी कई प्रकार के अनैतिक गतिविधियों का भी खुलासा किया है. महिला थानाध्यक्ष श्रीमती भूपाश्री ने बताया कि युवती को न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया जा रहा है.प्रताड़ना के भय से भागी थी युवती पूछताछ के दौरान युवती ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि अल्पावास गृह में उसके साथ मारपीट की जाती थी. साथ ही विभिन्न तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा था. अल्पावास गृह की आरटीओ रितू कुमारी के सह पर प्रतिदिन शाम के बाद कुछ युवक अंदर प्रवेश करते हैं, जिसका उसने विरोध किया था. साथ ही अन्य गतिविधियों से क्षुब्ध हो कर उसने इस मामले की लिखित शिकायत डीपीएम से की थी. शिकायत के आलोक में डीपीएम ने अल्पावास गृह पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल भी की थी. इसके बाद प्रशिक्षण सह पुनर्वास पदाधिकारी रितु कुमारी द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. उसने बताया कि वहां रह रही अन्य महिलाओं को भी कर्मियों द्वारा प्रताड़ित किया जाता है.संदेह के घेरे में है अल्पावास गृह हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले अल्पावास गृह के अंदर जारी अनैतिक गतिविधियों का युवती द्वारा किये गये खुलासे के बाद अल्पावास गृह संदेह के दायरे में है. जहां पुरुषों को रात के समय भी आने-जाने दिया जाता हो, वहां रह रही महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. नियमानुसार अल्पावास गृह के भीतर पुरुषों का प्रवेश वर्जित है. युवती ने इन सब के लिए आरटीओ रितु कुमारी को जिम्मेवार बताया है. अल्पावास गृह में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित अल्पावास गृह में रह रही बेसहारा महिलाएं यहां सुरक्षित नहीं है. इस बात की पुष्टि पूर्व में भी अधिकारियों द्वारा किये गये जांच के दौरान भी हुई थी. वहीं बुधवार को पुलिस के समक्ष युवती द्वारा किये गये खुलासे के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि यहां रह रही महिलाएं सुरक्षित नहीं है. युवती ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि रात के समय कभी भी आरटीओ रितू कुमारी अल्पावास गृह में नहीं रहती हैं. महिलाओं को पुरुष चौकीदार चंद्र किशोर के भरोसे छोड़ दिया जाता है.मिलवाने के एवज में ली जाती है राशि युवती ने बताया कि अल्पावास गृह में रह रही महिलाओं से कोई भी किसी वक्त मिल सकता है. इसके एवज में वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की जेब गर्म करनी पड़ती है. वहां रह रही महिलाओं के परिजनों एवं अन्य से मिलवाने के नाम पर अवैध राशि की वसूली की जाती है. उसने उदाहरण देते बताया कि कई बार उससे मिलने आये उसके ससुराल वालों से भी राशि लेकर उसे मिलवाया गया. पैसा देकर गलत आचरण वाले कई लोग अल्पावास गृह में आते-जाते हैं. महिलाओं द्वारा विरोध किये जाने पर उनकी पिटाई की जाती है. कोट——–जांच के बाद दोषी पाये जाने की स्थिति में आरटीओ समेत अन्य कर्मियों की सेवा समाप्त करने की अनुशंसा जिला पदाधिकारी से की गयी है. युवती द्वारा न्यायालय में 164 के बयान में यदि इस बात की पुष्टि होती है, तो संबंधितों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. धर्मेश कुमार, डीपीओ आइसीडीएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें