स्कूल मिला था बंद, पर कार्रवाई नहीं हुईमरौना. गत दिनों प्रखंड क्षेत्र के गनौरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय महराजी टोला परसौनी का बीइओ ने निरीक्षण किया. बीइओ जब मौके पर पहुंचे तो विद्यालय बंद मिला. जांच के बाद पांच दिन गुजर गया, लेकिन संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गयी है. इसे लेकर अभिभावकों में आक्रोश है. अभिभावकों ने बताया कि बीइओ शिवजी मंडल ने शनिवार को स्कूल का औचक निरीक्षण किया. विद्यालय के बंद रहने पर ग्रामीण सहित शिक्षा समिति के सदस्य ने विद्यालय की वस्तु स्थिति से बीइओ को अवगत कराया गया. बीइओ ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया था कि इस मामले को लेकर वह जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी को अनुशंसा करेंगे. अभिभावकों ने कहा कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो उनका मनोबल और बढ़ जायेगा. इस विद्यालय के शिक्षक कभी कभार अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर शैक्षणिक कार्य की खानापूर्ति करते हैं. इसके पूर्व भी कई बार निरीक्षण हुआ था, लेकिन प्रधान व पदाधिकारियों की मिलीभगत के कारण विद्यालय प्रबंधन सहित शिक्षकों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों का कहना है कि अब उनका पदाधिकारियों की कार्रवाई से विश्वास उठ चुका है. जब विद्यालय खुलेगा ही नहीं, तो हमारे बच्चे कैसे पढ़ेंगे. इस संबंध बीइओ श्री मंडल ने कहा कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद पाया गया था. दोषी विद्यालय प्रधान व सहायक शिक्षकों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
स्कूल मिला था बंद, पर कार्रवाई नहीं हुई
स्कूल मिला था बंद, पर कार्रवाई नहीं हुईमरौना. गत दिनों प्रखंड क्षेत्र के गनौरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय महराजी टोला परसौनी का बीइओ ने निरीक्षण किया. बीइओ जब मौके पर पहुंचे तो विद्यालय बंद मिला. जांच के बाद पांच दिन गुजर गया, लेकिन संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गयी है. इसे लेकर अभिभावकों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement