शौचालय व स्नानागार खंडहर में तब्दील
शौचालय व स्नानागार खंडहर में तब्दील 2008 में सुलभ इंटरनेशनल ने चार लाख 25 हजार की लागत से बनवाया था प्रभात पड़तालफोटो-03,कैप्सन- खंडहर में तब्दील हो चुका शौचालय, प्रतिनिधि, पिपरा देश में स्वच्छता अभियान को लेकर केंद्र सरकार द्वारा कई तरह के कार्यक्रमों चलाये जा रहे हैं. स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए सरकार द्वारा […]
शौचालय व स्नानागार खंडहर में तब्दील 2008 में सुलभ इंटरनेशनल ने चार लाख 25 हजार की लागत से बनवाया था प्रभात पड़तालफोटो-03,कैप्सन- खंडहर में तब्दील हो चुका शौचालय, प्रतिनिधि, पिपरा देश में स्वच्छता अभियान को लेकर केंद्र सरकार द्वारा कई तरह के कार्यक्रमों चलाये जा रहे हैं. स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए सरकार द्वारा जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाने के साथ प्रचार-प्रसार को लेकर अन्य कई संसाधनों का उपयोग कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पर, प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी राजस्व हाट पर सुलभ इंटरनेशनल द्वारा चार लाख 25 हजार की लागत से वर्ष 2008 में बना शौचालय व स्नानागार सही देख-रेख के अभाव में खंडहर में तब्दील हो गया है. बाजार में यही एक मात्र शौचालय व स्नानागार है. बाजार आने-जाने वालों के लिए सुलभ इंटरनेशनल द्वारा निर्मित शौचालय व स्नानागार राहत दे रहा था. अब इसक बदहाल स्थिति से यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे यहां के लोगों को शौच जाने के लिए खुले मैदान की तरफ जाना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी तो महिलाओं को झेलनी पड़ती है. सुलभ शौचालय के निर्माण के बाद इसकी देख-रेख के लिए सफाई कर्मी की भी तैनाती की गयी थी. कहते हैं लोगहाट संवेदक गरभू मंडल, दुकानदार मो नौशाद आलम, नूर आलम खान, सलमान सिद्दीकी, मो मुन्ना, राज कुमार पोद्दार, ज्योतिष चौधरी, राम शंकर साह, मो खटर, मो तैयब, इंद्र मोहन पौद्दार आदि ने बताया कि शौचालय व स्नानागार के निर्माण के बाद तब तक ठीक-ठाक चला, जब तक यहां सफाई कर्मी की तैनाती थी. अब यह शौचालय व स्नानागार बेकार साबित हो रहा है.