एसएसबी छात्रों को दे रही मुफ्त कंप्यूटर प्रशक्षिण

एसएसबी छात्रों को दे रही मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण फोटो-12कैप्सन-प्रशिक्षण प्राप्त करती छात्रा.प्रतिनिधि, वीरपुर एसएसबी द्वारा ललित नारायण सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में छात्रों को मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों के 40 बच्चे शामिल हैं. 03 दिसंबर से आरंभ इस प्रशिक्षण का समापन 23 दिसंबर को होगा. छात्रों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 7:29 PM

एसएसबी छात्रों को दे रही मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण फोटो-12कैप्सन-प्रशिक्षण प्राप्त करती छात्रा.प्रतिनिधि, वीरपुर एसएसबी द्वारा ललित नारायण सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में छात्रों को मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों के 40 बच्चे शामिल हैं. 03 दिसंबर से आरंभ इस प्रशिक्षण का समापन 23 दिसंबर को होगा. छात्रों को जितेंद्र कुमार एवं प्रियंका कुमारी कंप्यूटर का प्रशिक्षण दे रहे हैं.एसएसबी के एरिया ऑर्गनाइजर एसएस थापा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम मानव विकास योजना के तहत चलाया जा रहा है. इसमें महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर, सिलाई-कढ़ाई सहित अन्य विभिन्न प्रकार के मानव उत्थान संबंधी कार्यक्रम हैं. इस कार्यक्रम के तहत वर्तमान में कुनौली में भी ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग 07 से 20 दिसंबर के बीच चलाया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में 20 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र दिया जायेगा. वहीं सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य रमन कुमार झा ने बताया कि इस कार्यक्रम से गरीब छात्र जिन्हें कंप्यूटर सीखने की ललक है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया.ताकि ग्रामीण स्तर के छात्र भी प्रशिक्षण में शामिल हो कर इस योजना का लाभ ले सकें. एसएसबी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा. इसके तहत अगले वर्ष जनवरी माह में भीमनगर में सिलाई- कढ़ाई के प्रशिक्षण आयोजित करने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version