तस्करी का दस सिलिंडर जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
तस्करी का दस सिलिंडर जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार फोटो -16कैप्सन- जब्त सामान के साथ एसएसबी जवानवीरपुर एसएसबी 45 वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार के अहले सुबह भारत-नेपाल सीमा स्थित शैलेशपुर बॉर्डर आउट पोस्ट के समीप से नेपाल ले जाये जा रहे 10 एलपीजी सिलिंडर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.इन तस्करों द्वारा […]
तस्करी का दस सिलिंडर जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार फोटो -16कैप्सन- जब्त सामान के साथ एसएसबी जवानवीरपुर एसएसबी 45 वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार के अहले सुबह भारत-नेपाल सीमा स्थित शैलेशपुर बॉर्डर आउट पोस्ट के समीप से नेपाल ले जाये जा रहे 10 एलपीजी सिलिंडर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.इन तस्करों द्वारा भारतीय प्रभाग में रियायती दरों पर उपलब्ध घरेलू गैस सिलिंडर की तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा था.पिलर संख्या 206.5 के समीप सीमा से सटे 70 मीटर की दूरी पर तस्करों को सिलिंडर के साथ दबोचा गया. जानकारी देते एसएसबी 45 वीं बटालियन के सेना नायक रामवतार भलोठिया ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 04:30 बजे तस्करों द्वारा साइकिल पर सिलिंडर लोड कर नेपाल ले जाया जा रहा था.सीमा पर चौकसी बरत रहे जवानों ने इस दौरान दस सिलिंडर के साथ भीमनगर निवासी सुखदेव नायक, सौरभ सिन्हा एवं जंगली ठाकुर तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया.जब्त सामानों की कीमत 23 हजार रुपये आंकी गयी है.सभी सामनों को भीमनगर कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया है.इस अभियान में एसएस बी के जवान अनिल ठाकुर, राजेंद्र थोम्बे, एच पी ठोके, प्रदीप कुमार, रमन परहे एवं अली असगर शामिल थे. गौरतलब है कि नेपाल में जारी नाकेबंदी के बाद भारतीय प्रभाग से इंधन एवं अन्य जरूरी सामानों की तस्करी जारी है.व्ण्च्ण्त्ंरन