दो लोगों से 20 हजार लूटे

गम्हरिया : थाना क्षेत्र टोका चिमनी से पूरब मवेशी व्यवसायी से दस हजार रुपये लूट लिया. पीड़ित रबी बकखों ने बताया कि वह मवेशी खरीदने जा रहे थे़ तभी पल्सर सवार तीन व्यक्तियों ने उसे रोक लिया़ हथियार का भय दिखा कर रुपये छीन लिया़ वहीं मो जजला जीवछपुर गांव से अपने घर सिघियोन जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 3:00 AM

गम्हरिया : थाना क्षेत्र टोका चिमनी से पूरब मवेशी व्यवसायी से दस हजार रुपये लूट लिया. पीड़ित रबी बकखों ने बताया कि वह मवेशी खरीदने जा रहे थे़ तभी पल्सर सवार तीन व्यक्तियों ने उसे रोक लिया़ हथियार का भय दिखा कर रुपये छीन लिया़ वहीं मो जजला जीवछपुर गांव से अपने घर सिघियोन जा रहा था, उनसे भी चोरों ने दस हजार रुपये छीन लिया. इस बाबत पीड़ितों ने गम्हरिया थाना को आवेदन दिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है़ आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version