अब आशा भी चलाएंगी कंप्यूटर
अब आशा भी चलाएंगी कंप्यूटर102 आशा को दिया जायेगा कंप्यूटर का प्रशिक्षण फोटो – 13कैप्सन- उपस्थित आशाप्रतिनिधि, सरायगढ़आशा दिवस के मौके पर गुरुवार को बीएन इंटर महाविद्यालय परिसर में समीक्षा बैठक हुई. स्वास्थ्य प्रबंधक मो हसीबुर्रहमान की अध्यक्षता में बैठक में स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे पर चर्चा हुई. मो रहमान ने बताया कि 31 दिसंबर तक […]
अब आशा भी चलाएंगी कंप्यूटर102 आशा को दिया जायेगा कंप्यूटर का प्रशिक्षण फोटो – 13कैप्सन- उपस्थित आशाप्रतिनिधि, सरायगढ़आशा दिवस के मौके पर गुरुवार को बीएन इंटर महाविद्यालय परिसर में समीक्षा बैठक हुई. स्वास्थ्य प्रबंधक मो हसीबुर्रहमान की अध्यक्षता में बैठक में स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे पर चर्चा हुई. मो रहमान ने बताया कि 31 दिसंबर तक चलने वाले सघन परिवार नियोजन के तहत क्षेत्र में महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, प्रसव के उपरांत लगाये जाने वाले कॉपर टी, गर्भ निरोधक गोली, कंडोम से संबंधित समुचित जानकारी लोगों को उपलब्ध करावें. उन्हाेंने आरसीएच का सर्वे प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. प्रखंड क्षेत्र के सभी 102 आशा को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. बैठक में उपस्थित वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक प्रकाश चंद्र साह व प्रमोद कुमार द्वारा आशा को टीबी रोग के लक्षण व जांच सहित दवा वितरण किये जाने की जानकारी दी गयी. मौके पर मंतोष कुमार चौधरी, राम विलास पासवान सहित दर्जनों आशा मौजूद थीं.