पंचायत कार्यों में अभिकर्ता पर मनमानी का आरोप

पंचायत कार्यों में अभिकर्ता पर मनमानी का आरोपग्रामीणों ने जनता दरबार में की शिकायत सुपौल. मुख्यालय से सटे कर्णपुर पंचायत में स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा पंचायत मद के कार्यों में लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर डीएम से जांच की मांग की है. गुरुवार को जनता दरबार में आये फरियादियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 6:49 PM

पंचायत कार्यों में अभिकर्ता पर मनमानी का आरोपग्रामीणों ने जनता दरबार में की शिकायत सुपौल. मुख्यालय से सटे कर्णपुर पंचायत में स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा पंचायत मद के कार्यों में लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर डीएम से जांच की मांग की है. गुरुवार को जनता दरबार में आये फरियादियों ने बताया कि कर्णपुर पंचायत में पंचवर्षीय योजना के तहत हुए कार्यों में नियम विपरीत कार्य कराया गया है. एक योजना के कार्य समाप्ति के तीन वर्ष बाद ही पुन: उक्त योजना पर कार्य कर राशि की बंदरबांट की है. साथ ही इस वार्षिक कार्य योजना के तहत किये गये कार्यों में प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं कराया गया है. आवेदन में फरियादियों ने यह भी बताया है कि वे जब कार्य की गुणवत्ता को लेकर मुखिया व पंचायत सेवक से जानकारी लेना चाहे, तो मुखिया द्वारा बताया गया कि वे अभिकर्ता हैं. पंचायत के सभी कार्य वे खुद कर रहे हैं. जहां शिकायत करनी है, वे स्वतंत्र रूप से कर सकते हैं. सप्ताह भर में मामला निष्पादन का निर्देश फरियादियों को जनता दरबार से प्राप्त रसीद में संदर्भ संख्या 4968 अंकित है. प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग द्वारा बीडीओ सुपौल को एक सप्ताह के भीतर नियमानुसार जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने सहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं फरियादियों का कहना था कि यह मामला सदर प्रखंड का है. मामले की जांच अन्य पदाधिकारियों काे मिलना चाहिए थी, ताकि समुचित जांच संभव हो सके.

Next Article

Exit mobile version