चलंत लोक अदालत में 50 मामलों का नष्पिादन
चलंत लोक अदालत में 50 मामलों का निष्पादन फोटो-15,कैप्सन- मामले को सुनती तीन सदस्यीय पीठ. प्रतिनिधि, सुपौलविधिक सेवा इकाई द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया. सेवानिवृत्त जिला व सत्र न्यायाधीश उदय शंकर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पीठ ने आपसी सुलह व समझौते के तहत कुल 50 […]
चलंत लोक अदालत में 50 मामलों का निष्पादन फोटो-15,कैप्सन- मामले को सुनती तीन सदस्यीय पीठ. प्रतिनिधि, सुपौलविधिक सेवा इकाई द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया. सेवानिवृत्त जिला व सत्र न्यायाधीश उदय शंकर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पीठ ने आपसी सुलह व समझौते के तहत कुल 50 विभिन्न तरह के मामलों का निष्पादन किया. इसमें समझौते के तहत भूमि विवाद, टेलीफोन, बैंक ऋण व पंचायत के सरपंच के पास लंबित मामले थे. इस चलंत लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी थी. इस दौरान बीएसएनल विभाग द्वारा कुल 15 हजार 443 रुपये की वसूली की गयी. खंड पीठ में सदस्य कृष्ण मोहन मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता रामाधर सिंह मौजूद थे. मामलों के निष्पादन के समय कार्यपालक दंडाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा व बीडीओ आर्य गौतम भी मौजूद थे.