60 आवेदनों में पांच ही निबटे

सुपौल : समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार को जनता दरबार में उपविकास आयुक्त सह प्रभारी डीएम हरिहर प्रसाद ने विविध मामलों की सुनवाई की. मौके पर 60 आवेदन प्राप्त हुए. पांच मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. इनमें बासगीत परचा, बेदखली, भूमि विवाद, दाखिल खारिज, पेंशन, एमडीएम, इंदिरा आवास, स्वास्थ्य सहित अन्य मामलों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 7:37 AM
सुपौल : समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार को जनता दरबार में उपविकास आयुक्त सह प्रभारी डीएम हरिहर प्रसाद ने विविध मामलों की सुनवाई की. मौके पर 60 आवेदन प्राप्त हुए. पांच मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया.
इनमें बासगीत परचा, बेदखली, भूमि विवाद, दाखिल खारिज, पेंशन, एमडीएम, इंदिरा आवास, स्वास्थ्य सहित अन्य मामलों से संबंधित आवेदन लेकर फरियादियों की भीड़ जुटी रही. दाखिल खारिज, बेदखली, वासगीत परचा के मामले पर श्री प्रसाद ने सदर डीसीएलआर को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए संबंधित अंचलाधिकारियों को ससमय मामले का निष्पादन किये जाने का आदेश दिया. शिक्षा विभाग के मामले पर श्री प्रसाद ने डीइओ को विद्यालय का सतत निरीक्षण करने व करवाने के साथ ही ऐसे विद्यालय, जहां एमडीएम बंद पड़ा है या मेनू के अनुरूप बच्चों को भोजन परोसा नहीं जा रहा है.
संबंधिताें के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया. अस्पताल से संबंधित शिकायत पर सिविल सर्जन को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. इंदिरा आवास एवं पेंशन के संबंध में प्राप्त शिकायत के आलोक में संबंधित प्रखंड के बीडीओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
दरबार में विशेष कार्य पदाधिकारी सह सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सुपौल, सुशील कुमार उप समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, डीपीओ एमडीएम, सिविल सर्जन सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version