योजनाओं की प्रगति की ली जानकारी
योजनाओं की प्रगति की ली जानकारीमहादलित आयोग के सदस्य ने किया जिले का दौराफोटो-08,09,कैप्सन- बैठक में मौजूद आयोग के सदस्य व विकास मित्र.प्रतिनिधि, सुपौलमहादलित आयोग के सदस्य संजय कुमार राम ने शुक्रवार को सुपौल जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने महादलितों के लिए जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश […]
योजनाओं की प्रगति की ली जानकारीमहादलित आयोग के सदस्य ने किया जिले का दौराफोटो-08,09,कैप्सन- बैठक में मौजूद आयोग के सदस्य व विकास मित्र.प्रतिनिधि, सुपौलमहादलित आयोग के सदस्य संजय कुमार राम ने शुक्रवार को सुपौल जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने महादलितों के लिए जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिया. दौरे के क्रम में उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी कन्हैया राम से वार्ता कर सरकार द्वारा महादलित समाज के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के संबंध में पूछताछ की. दौरे के क्रम में महादलित आयोग के सदस्य श्री राम ने विकास मित्रों के साथ भी बैठक की. भारत सेवक समाज महाविद्यालय में बैठक को संबोधित करते हुए श्री राम ने सरकार के द्वारा महादलितों के कल्याण व लाभ के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर जिले में नियोजित विकास मित्रों ने आयोग के सदस्य को विकास मित्रों की समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान उन्हें इंदिरा आवास, शौचालय, मनरेगा, छात्रवृति, राशन कार्ड, शिक्षा व नगर विकास विभाग द्वारा चलायी जा रही मलिन बस्ती योजना में व्याप्त समस्याओं से उन्हें रु-ब-रु कराया. आयोग के सदस्य श्री राम ने विकास मित्रों के द्वारा दी गयी जानकारी व उनकी समस्याओं से अवगत होने के उपरांत इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्तालाप कर समस्या के निदान का आश्वासन दिया. इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी कन्हैया राम, जद यू महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष फेकन सादा, प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद कुशेश्वर राम, विकास मित्र संघ के अध्यक्ष श्यामदेव ऋषिदेव, विकास मित्र सूर्य नारायण राम, अजय कुमार मलिक, सोमन राम, अशोक राम, विकास कुमार भारती, विमल सरदार, शिवचंद्र राम, राजकुमारी आदि मौजूद थे.