शहरी क्षेत्र के लिए शौचालय नर्मिाण योजना का शुभारंभ

शहरी क्षेत्र के लिए शौचालय निर्माण योजना का शुभारंभ फोटो – 5,6,7कैप्सन – समारोह को संबोधित करते उप सभापति, स्वीकृति पत्र प्रदान करते मुख्य पार्षद व उपस्थित लाभार्थी व अन्य प्रतिनिधि, सुपौलस्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को नगर परिषद परिसर में शहरी क्षेत्र में शौचालय निर्माण योजना का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:37 PM

शहरी क्षेत्र के लिए शौचालय निर्माण योजना का शुभारंभ फोटो – 5,6,7कैप्सन – समारोह को संबोधित करते उप सभापति, स्वीकृति पत्र प्रदान करते मुख्य पार्षद व उपस्थित लाभार्थी व अन्य प्रतिनिधि, सुपौलस्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को नगर परिषद परिसर में शहरी क्षेत्र में शौचालय निर्माण योजना का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधान परिषद के उप सभापति मो हारुण रसीद ने किया. शुभारंभ के मौके पर 47 लाभार्थियों के बीच शौचालय निर्माण के स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मो रसीद ने लोगों को योजना से लाभ उठाने एवं इसके कार्यान्वयन में अपेक्षित सहयोग का आह्वान किया. उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि गंदगी की वजह से अनेक तरह के रोगों का जन्म होता है और लोग बीमारी के शिकार हो जाते हैं. लिहाजा केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया है. मो रसीद ने कहा कि घर में शौचालय नहीं रहने की वजह से सबसे ज्यादा घर की महिलाओं को जिल्लत झेलनी पड़ती है. लिहाजा खुले में शौच जाने की शर्मनाक स्थिति से बचने तथा स्वच्छता बरकरार रखने के उद्देश्य से हर घर में शौचालय का निर्माण आवश्यक है. उप सभापति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शौचालय निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता से भी लोगों को अवगत कराया. उन्होंने जिले के विकास में मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के महत्वपूर्ण योगदान का भी उल्लेख किया. साथ ही स्थानीय नगर परिषद के क्रियाकलापों की भी प्रशंसा की. प्रभारी डीएम हरिहर प्रसाद ने कहा कि किसी भी शहर, गांव व समाज की पहचान उसके स्वच्छ रहन-सहन से ही होती है. नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के प्रारंभ में उप मुख्य पार्षद रमेंद्र कुमार रमण ने अतिथियों का अभिनंदन किया. कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने विषय प्रवेश कराते हुए योजना के संबंध में जानकारी दी. श्री मिश्र ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत घरेलू शौचालय योजना प्रारंभ किया गया है. योजना के तहत जनगणना में नामांकित शौचालय विहीन परिवारों को शौचालय निर्माण का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा. योजना के तहत कार्य प्रारंभ होने के बाद लाभुकों को दो किस्तों में 12 हजार रुपये दिये जायेंगे. प्रत्येक दूसरे शनिवार को उक्त कार्य के लिए नगर परिषद परिसर में शिविर लगेगा. समारोह को पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, पूर्व उप मुख्य पार्षद वीरेंद्र कामत, वार्ड पार्षद रंजू झा, मो फरीद उद्दीन आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर अभियंता अमरेंद्र यादव, वार्ड पार्षद गंगा साह, अब्दुल करीम, अली हसन, अजीत कुमार सिंहा, संतोष यादव, दीपक सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version