आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार का सुनहरा अवसर

आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार का सुनहरा अवसर सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद कार्यालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन विधान परिषद के उप सभापति मो हारूण रसीद ने किया. उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही इस योजना को स्वरोजगार के क्षेत्र में काफी अहम बताया तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:52 PM

आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार का सुनहरा अवसर सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद कार्यालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन विधान परिषद के उप सभापति मो हारूण रसीद ने किया. उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही इस योजना को स्वरोजगार के क्षेत्र में काफी अहम बताया तथा लोगों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की. मौके पर योजना की जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी एसके मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम के तहत बीपीएल लाभान्वितों के लिए स्वरोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान किया जायेगा. योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूह का गठन एवं स्वरोजगार, युवक व युवतियों के लिए प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार तथा आश्रय विहीन व्यक्तियों के लिए आश्रय स्थल उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है. नगर विकास व आवास विभाग द्वारा प्रारंभ की गयी इस योजना की सूचना एवं जानकारी केंद्र नप कार्यालय में खोला गया है. कोई भी जिज्ञासु व लाभुक यहां पहुंच कर समुचित जानकारी प्राप्त कर सकता है. योजना के तहत प्रशिक्षित युवक व युवतियों को स्वरोजगार के लिए बैंक से भी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. इस अवसर पर मुख्य पार्षद अर्चना कुमारी, उप मुख्य पार्षद रमेंद्र कुमार रमण, वार्ड पार्षद रंजू झा, वीरेंद्र कामत, अब्दुल करीम, मो फरीद, गंगा साह, अजीत कुमार सिंहा सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version