बिजली सेवा बहाल करने की मांग
बिजली सेवा बहाल करने की मांग वीरपुर. एक तरफ जहां सरकार द्वारा घर-घर बिजली पहुंचाने का दावा किया जा रहा है, वहीं अनुमंडल क्षेत्र के हृदय नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 14 में बिजली की आपूर्ति बाधित है. उक्त पंचायत में बिजली का तार व ट्रांसफॉर्मर विभाग द्वारा लगाया गया. पर, उपभोक्ताओं तक विद्युत की […]
बिजली सेवा बहाल करने की मांग वीरपुर. एक तरफ जहां सरकार द्वारा घर-घर बिजली पहुंचाने का दावा किया जा रहा है, वहीं अनुमंडल क्षेत्र के हृदय नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 14 में बिजली की आपूर्ति बाधित है. उक्त पंचायत में बिजली का तार व ट्रांसफॉर्मर विभाग द्वारा लगाया गया. पर, उपभोक्ताओं तक विद्युत की आपूर्ति नहीं की जा सकी है. पंचायत समिति सदस्य शंभू यादव ने बताया कि यहां के लोग विद्युत कनेक्शन के लिए लगातार दफ्तर के चक्कर काट कर थक चुके हैं. पर, विभाग द्वारा किसी प्रकार का पहल नहीं की जा रही है. इस वार्ड में अधिकांश लोग अति पिछड़ा व अल्प संख्यक समुदाय के हैं. इस कारण वे सभी विगागीय उदासीनता का दंश झेलने को विवश हैं. लोगों ने विद्युत विभाग के आलाधिकारी सहित जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विद्युत सेवा उपलब्ध कराये जाने की मांग की है.