रोगियों को दी जा रही मदद

रोगियों को दी जा रही मदद फोटो – 17कैप्सन – दुकान का उदघाटन करते सचिवप्रतिनिधि, सुपौल डीएफआईटी के सहयोग से सुपौल मानव सेवा संस्थान द्वारा जिले के कुष्ठ रोगियों व नि: शक्तों तथा उनके बच्चों को जीवन यापन के लिए विभिन्न सामग्री दी जा रही है. इसी क्रम में वार्ड नंबर 12 महुआ निवासी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:43 PM

रोगियों को दी जा रही मदद फोटो – 17कैप्सन – दुकान का उदघाटन करते सचिवप्रतिनिधि, सुपौल डीएफआईटी के सहयोग से सुपौल मानव सेवा संस्थान द्वारा जिले के कुष्ठ रोगियों व नि: शक्तों तथा उनके बच्चों को जीवन यापन के लिए विभिन्न सामग्री दी जा रही है. इसी क्रम में वार्ड नंबर 12 महुआ निवासी को 20 हजार रुपये का आर्थिक मदद दी गयी. कुष्ठ रोग से पीड़ित होने की वजह से वह काम नहीं कर पा रहे थे. इसके कारण उन्हें परिवार के भरण पोषण में कष्ट का सामना करना पड़ रहा था. संस्थान द्वारा प्रदत्त राशि से उन्होंने एक दुकान चलाना शुरू किया है. इसका उदघाटन रविवार को मानव सेवा के सचिव राम नरेश कौशिकी एवं डीएफआइटी के समन्वयक नन्हे कुमार सिंह के द्वारा किया गया. सचिव श्री कौशिकी ने बताया कि संस्था द्वारा गौरवगढ़ निवासी झबर मंडल एवं तुलापट्टी निवासी नि:शक्त सत्य नारायण मंडल एवं जोल्हनियां निवासी ललित कुमार को भी संस्थान द्वारा आर्थिक सहायता दी गयी है. बताया कि इंटर में अध्ययन रत ललित एवं थुमहा निवासी हंसराज साह को अध्ययन के लिए प्रतिमाह 15-15 सौ रुपये मदद के लिए चयनित किया गया है. जनवरी से उन्हें यह राशि प्रति माह दी जायेगी. संस्थान द्वारा घर घर जाकर किये गये सर्वे के बाद दो सौ कुष्ठ व नि:शक्तों का चयन किया गया है. जिन्हें बिहार कुष्ठ शताब्दी योजना के तहत 15 सौ रुपये पेंशन के रूप में दिया जायेगा. उक्त कार्यक्रम में घनश्याम यादव, चंदन कुमार, नूतन कुमारी, प्रफुल राम आदि सहयोग प्रदान कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version