नयी संशोधित योजनाओं को लागू करने की

नयी संशोधित योजनाओं को लागू करने कीसांसद रंजीत रंजन ने प्रधानमंत्री को भेजा पत्र फोटो – 9कैप्सन – फाइल फोटो रंजीत रंजनसुपौल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रारंभ की गयी नयी संशोधित योजनाओं को संचालित सुपौल लोकसभा क्षेत्र में लागू किये जाने को लेकर सांसद रंजीत रंजन ने प्रधानमंत्री को पत्र भेज अनुरोध किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:41 PM

नयी संशोधित योजनाओं को लागू करने कीसांसद रंजीत रंजन ने प्रधानमंत्री को भेजा पत्र फोटो – 9कैप्सन – फाइल फोटो रंजीत रंजनसुपौल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रारंभ की गयी नयी संशोधित योजनाओं को संचालित सुपौल लोकसभा क्षेत्र में लागू किये जाने को लेकर सांसद रंजीत रंजन ने प्रधानमंत्री को पत्र भेज अनुरोध किया है. प्रधानमंत्री को दिये पत्र में श्रीमती रंजन ने बताया है कि सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री के पत्रांक 1/197 के माध्यम से 24 नवंबर को विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में नयी वेबसाइट के साथ दस नयी संशोधित योजनाओं की शुरुआत की गयी थी. उनका संसदीय क्षेत्र काफी पिछड़ा रहा है. साथ ही रोगग्रस्त इलाका भी माना जाता है. इन योजनाओं को उनके सुपौल संसदीय क्षेत्र में चालू करने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. ये हैं दस नयी संशोधित योजनाएंश्रीमती रंजन ने बताया कि सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संशोधित योजनाओं में दस योजना को शामिल कर इसकी शुरुआत की गयी है. जिनमें दिशा यानी बाल्यकालिक हस्तक्षेप और स्कूल योजना, विकास तात्पर्य दिन में देखभाल, समर्थ अर्थात राहत कारी देख भाल, रौंदा- वयस्कों के लिए सामूहिक गृह, निरामया यानी स्वास्थ्य बीमा योजना, सहयोगी अर्थात देख भाल कर्ता व प्रशिक्षण योजना, ज्ञान प्रभा यानी शैक्षणिक सहयोग, संभव का तात्पर्य सहायक सामग्री व सहायता उपकरण तथा बढ़ते कदम का मतलब जागरूकता एवं समुदाय से मेल जोल है. श्रीमती रंजन ने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों के पेयजल का स्रोत भूमिगत जल ही है. जहां उक्त जल में व्यापक पैमाने पर आर्सेनिक की मात्रा है. जिस कारण विभिन्न प्रकार के बीमारियों के साथ शारीरिक विकलांगता से जन मानस जूझते रहे हैं. श्रीमती रंजन ने उक्त योजनाओं को लागू किये जाने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आदेश करने का अनुरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version