निर्मली : मुख्यालय स्थित अंचल व प्रखंड कार्यालय का शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपस्थित अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ व कर्मियों को कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर नाराजगी जताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
कहा कि भूमि विवाद से संबंधित वाद-विवाद का निबटारा शीघ्र करें. साथ ही प्राप्त आवेदन के आलोक में स्थल निरीक्षण कर भूमि विवाद के मामले को त्वरित निष्पादित करें. वहीं निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालय में विभिन्न अभिलेखों व उपस्थिति पंजी का अवलोकन श्री सिंह ने किया. अवलोकन के पश्चात श्री सिंह ने कहा कि लॉग बुक का संधारण नहीं करने वाले कर्मियों के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने उपस्थित कर्मियों को एक सप्ताह के अंदर लॉग बुक का संधारण कर अनुमंडल कार्यालय को प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया, निरीक्षण के दौरान अंचल में गत चार दिनों से अनुपस्थित प्रति नियुक्त कर्मचारी केदार नाथ झा की उपस्थिति काट कर उनके वेतन पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही श्री झा से स्पष्टी करण पूछा गया है.
श्री सिंह ने इंदिरा आवास से संबंधित अभिलेखों का जायजा लेने के बाद उन्होंने कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो लाभुक इंदिरा आवास की राशि का उठाव करने के बाद सरकारी मानकों का पालन नहीं किये हैं. ऐसे लाभुकों को लाल नोटिस व सफेद नोटिस भेजने का निर्देश दिया. ससमय आवेदन का हो निष्पादन एसडीओ श्री सिंह ने आरटीपीएस काउंटर के निरीक्षण के क्रम में काउंटर पर उपस्थित आवेदकों से जानकारी प्राप्त ली.
साथ ही आरटीपीएस कर्मियों से जाति, आय, पेंशन, आवासीय, एलपीसी, कन्या विवाह तथा पारिवारिक लाभ प्रमाण पत्रों के निष्पादन से संबंधित जानकारी ली. श्री सिंह ने सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि आरटीपीएस से संबंधित आवेदनों का ससमय निबटारा करें. उन्होंने लंबित पड़ा आवेदन को भी समय सीमा के भीतर निष्पादित करने का निर्देश दिया.
मौके पर भूमि विवाद से संबंधित मामले को लेकर कार्यालय पहुंचे नारायण मुखिया ने अनुमंडल पदाधिकारी से कहा कि वे 30 वर्षों से घर बना कर सरकारी जमीन पर गुजर बसर करते आ रहे हैं. पर, बेचन यादव द्वारा उक्त जमीन को अपनी जमीन बता कर बेचने का प्रयास किया जा रहा है.
श्री मुखिया ने एसडीओ को बताया कि वे इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी को आवेदन भी दिये, लेकिन अब तक न तो किसी प्रकार की पहल ही की गयी और न ही इस दिशा में कार्रवाई की गयी है. एसडीओ ने अंचलाधिकारी को उक्त मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
मौके पर प्रधान लिपिक नवल किशोर सिंह, सहायक लिपिक ध्रुव नारायण मिश्रा, अशोक कुमार कामत, लक्ष्मी नारायण मिश्र, सत्य नारायण कामत, सीता राम तांती, एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.