यूरिनल बनवाने की मांग
यूरिनल बनवाने की मांगत्रिवेणीगंज. अनुमंडल मुख्यालय बनने के बाद से अब तक शहर वासियों सहित क्षेत्र के अन्य लोगों के निमित्त मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी गयी हैं. इस कारण प्रतिदिन अनुमंडल मुख्यालय आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. मालूम हो कि त्रिवेणीगंज को प्रखंड व अनुमंडल दोनों का दर्जा […]
यूरिनल बनवाने की मांगत्रिवेणीगंज. अनुमंडल मुख्यालय बनने के बाद से अब तक शहर वासियों सहित क्षेत्र के अन्य लोगों के निमित्त मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी गयी हैं. इस कारण प्रतिदिन अनुमंडल मुख्यालय आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. मालूम हो कि त्रिवेणीगंज को प्रखंड व अनुमंडल दोनों का दर्जा प्राप्त हैं. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा बाजार क्षेत्र में यूरिनल नहीं बनवाया गया है. इस कारण लोगों को कठिनाई हो रही है. गौरतलब है कि बड़ी गद्दी चौक से दुर्गा मंदिर तक व शनिचर हाट परिसर जहां सैंकड़ों की संख्या में लोग आवश्यक कार्य हेतु पहुंचते हैं. ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर यूरिनल की व्यवस्था नहीं होना लोगों सहित व्यवसायियों के समझ से परे है. दर्जनों लोगों ने बताया कि प्रशासन द्वारा यूरिनल की व्यवस्था नहीं किये जाने से लोगों को इस क्रिया के लिए काफी दूरी नापनी पड़ती है. यूरिनल बनवाये जाने की मांग फेकू प्रसाद यादव, उमेश कुमार यादव, राम चंद्र चौधरी, सुरेश ठाकुर आदि ने प्रशासन से की है.