हरिपुर पुनर्वास सड़क का हाल है बदहाल
हरिपुर पुनर्वास सड़क का हाल है बदहाल कुनौली कमलपुर पंचायत के हरिपुर पुनर्वास में मुख्य बांध से पश्चिम की दिशा की ओर जाने वाली सड़क की स्थिति आज भी बदहाल है. हजारों की आबादी के आवागमन का यह मार्ग आज भी प्रशासनिक उदासीनता के कारण जीर्णोंधार के लिए तरस रहा है. जगह-जगह सड़क पर बने […]
हरिपुर पुनर्वास सड़क का हाल है बदहाल कुनौली कमलपुर पंचायत के हरिपुर पुनर्वास में मुख्य बांध से पश्चिम की दिशा की ओर जाने वाली सड़क की स्थिति आज भी बदहाल है. हजारों की आबादी के आवागमन का यह मार्ग आज भी प्रशासनिक उदासीनता के कारण जीर्णोंधार के लिए तरस रहा है. जगह-जगह सड़क पर बने गड्ढे सड़क की हालात बताने के लिए पर्याप्त है. ग्रामीण चंदेश्वर यादव, उमेश पासवान, प्रभु राम, मो दाउद आदि ने बताया कि यह मार्ग हरिपुर पनर्वास का मुख्य मार्ग है. बावजूद इसके जीर्णोंधार के बारे में आज तक किसी ने सुध नहीं लिया. लोगों का कहना है कि इस मार्ग से क्षेत्र के लगभग 10 हजार आबादी के आवागमन होता है. ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए अविलंब बनाने की अपील की है.