जीविका के चार दिवसीय आवासीय प्रशक्षिण का समापन

जीविका के चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन पिपरा : प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में चार दिवसीय गैर आवासीय जीविका गहन सहभागी नियोजन अभ्यास सत्र का समापन गुरुवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जीविका कर्मी, आवास सहायक, किसान सलाहकार, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका के साथ ही ज्ञान विज्ञान के साक्षरता कर्मी शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:37 PM

जीविका के चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन

पिपरा : प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में चार दिवसीय गैर आवासीय जीविका गहन सहभागी नियोजन अभ्यास सत्र का समापन गुरुवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जीविका कर्मी, आवास सहायक, किसान सलाहकार, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका के साथ ही ज्ञान विज्ञान के साक्षरता कर्मी शामिल हुए.

प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड के दिनापट्टी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 02 शर्मा टोला का क्षेत्र भ्रमण कर पंचायत के मनरेगा भवन में प्राथमिकता के आधार पर 10 योजनाओं का चयन किया गया. इस क्रम में मानचित्र तैयार करना, वार्ड के बनावट एवं संसाधन के मुताबिक मानचित्र व मौसमी मानचित्र तैयार करने का प्रशिक्षण भी दिया गया.

समापन समारोह को संबोधित करते हुए मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि आगामी कार्यक्रम के तहत पंचायत संसाधन केंद्र के कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. मौके पर जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक राम बहादुर पासवान ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 16 पंचायतों के वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन किया जायेगा.

इस अवसर पर जीविका के राकेश कुमार झा, कार्यालय सहायक विवेकानंद कुमार , सामुदायिक समन्वयक दीपा जायसवाल, मंजू कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी, नवीशा बेगम, गायत्री कुमारी, कुमारी देवी, अंजलि कुमारी, लेखापाल सत्येंंद्र प्रसाद, कनीय अभियंता रविकांत आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version